जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM अजय मिश्रा की कार्रवाई, बालू लदे सात बोगा ट्रैक्टर सीज

चंदौली जिले के सकलडीहा, चहनियां, धानापुर और धीना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लादकर बोगा ट्रैक्टर और ट्रक धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं।
 

SDM अजय मिश्रा की कार्रवाई

बालू लदे सात बोगा ट्रैक्टर सीज
 

चंदौली जिले के सकलडीहा, चहनियां, धानापुर और धीना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लादकर बोगा ट्रैक्टर और ट्रक धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं। वही ओवरलोड बालू लदे ट्रक और बोगा ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उपजिलाधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने शुक्रवार व शनिवार को अभियान चलाकर ओवरलोड बालू लादकर जा रहे सात बोगा ट्रैक्टर को सीज कर दिया है ।

आप को बता दें कि सकलडीहा, चहनियां, धानापुर और धीना क्षेत्र में ओवरलोड बालू लादकर बोगा ट्रैक्टर और ट्रक धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं जिसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम अजय मिश्रा ने चहनिया और सकलडीहा क्षेत्र में अभियान चलाकर ओवर लोड बालू लदे सात बोगा युक्त ट्रैक्टर को सीज किया। इस कार्रवाई के दौरान कई चालक वाहनों को लेकर इधर-उधर निकल गए। 


इस संबंध में एसडीएम अजय मिश्रा ने बताया कि बलुआ में पांच और सकलडीहा में दो ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर सीज किए गए हैं। ओवरलोड बालू लदे ट्रक और बोगा ट्रैक्टरों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*