भू माफियाओं की ओर से कब्जा की गयी भूमि को SDM अनुपम मिश्रा ने कराया मुक्त
खंडवारी गांव में बनेगी पानी की टंकी
कब्जेदारों से मुक्त कराई गई सरकारी जमीन
उप जिलाधिकारी में कब्जेदारों को दें दी चेतावनी
चंदौली जिले में कई गांव में सरकारी जमीन पर भूमाफियाओं ने अपना कब्ज़ा जमा रखा है, जिससे सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो रही है। इसी तरह के एक मामले में सकलडीहा तहसील के चहनिया विकासखंड में जिला प्रशासन की ओर से सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करने की कार्यवाही की गई है।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के निर्देश पर उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने शुक्रवार को राजस्व टीम के साथ चहनिया विकास खंड के खंडवारी में भू माफियाओं की ओर से कब्जा की गयी भूमि को मुक्त कराया। मुक्त हुई भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है । तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से भू माफियाओं में खलबली मची हुई है।
आपको बता दें कि चहनिया विकास खंड के खंडवारी गांव में आराजी नंबर 277 के साढ़े सात विस्सा पर भू माफियाओं की ओर से क्रय करके प्लाटिंग का कार्य कराया जा रहा था। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम अनुपम मिश्रा राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और भू माफियाओं के चुंगल से नवीन परती की भूमि को खाली कराया गया। यही नही उक्त भूमि पर मिशन जल जीवन के तहत निर्माण कार्य भी शुरू करा दी गयी है। तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई से भू माफिया और प्लाटरों में खलबली मच गयी है।
वही इस सम्बंध में एसडीएम अनुमप मिश्रा ने बताया कि गांव सभा की सरकारी भूमि पर भू माफियाओं की ओर से अवैध कब्जा किया गया था। जिसे राजस्व टीम के साथ हटाया गया। उसपर जल जीवन मिशन के तहत कार्य शुरू करा दिया गया है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन के इस कार्रवाई की सराहना की है। वहीं बताया जा रहा है कि अभियान चलाकर अवैध कब्जा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जायेगी। इसलिए कब्जेदारों को चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने कहीं पर कब्जा कर रखा है तो उसे जमीन को खाली कर दें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*