जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SDM के निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल, अधीक्षक सहित सभी रहे फरार, होगी कार्यवाही

उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां केवल एक डॉक्टर अमरनाथ मिले और बाकी चिकित्सा अधीक्षक सहित 10 स्वास्थ्य कर्मी फरार मिले।
 


सीएमओ के रात्रिकालीन दौरे में मिली थी वाहवाही

उपजिलाधिकारी की चेकिंग में सारे दावे फेल

10 कर्मचारी ड्यूटी से मिले नदारद

कार्रवाई करने के संकेत

चंदौली जनपद के सकलडीहा तहसील के उप जिला अधिकारी अनुपम मिश्रा के औचक निरीक्षण में धानापुर सीएचसी की पोल खुल गई जब मंगलवार को उप जिलाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर का निरीक्षण करने पहुंचे तो केवल एक डाक्टर उपस्थित मिले और अधीक्षक सहित लगभग 10 स्वास्थ्य कर्मी फरार रहे। सभी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर प्रेसित की जा रही है। सभी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

SDM  sakaldiha Inspection

चंदौली जनपद के धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सकलडीहा के उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा मंगलवार को आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां केवल एक डॉक्टर अमरनाथ मिले और बाकी चिकित्सा अधीक्षक सहित 10 स्वास्थ्य कर्मी फरार मिले, सभी के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है।

SDM  sakaldiha Inspection

इस संबंध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने बताया कि लगातार धानपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरो के फरार होने की सूचना मिलती रही है, जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को धानापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उसमें डॉक्टर रमेश प्रसाद अधीक्षक, डॉक्टर सुभ्रा तायल,डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ एके यादव, डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा, कालिका प्रसाद,डॉक्टर श्वेता बरनवाल, डॉक्टर चंद्रभाल, डॉक्टर राजेश भारती, बीपीएम सविता देवी सभी लोग फरार रहे, केवल एक डॉक्टर अमरनाथ मौजूद रहे। अनुपस्थित रहने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जा रही है और इन लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

SDM  sakaldiha Inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*