जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली के पहलवानों के लिए खुशखबरी, प्रदेश स्तरीय कुश्ती के लिए 19 को होगा ट्रायल

चंदौली जिले में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 19 मई को चहनिया के वेलवानी अखाड़ा में जिले की टीम के लिए पहलवानों को ट्रॉयल होगा।
 

प्रदेश स्तरीय सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए चयन

बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता की तैयारी

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीरज पहलवान ने दी जानकारी

चंदौली जिले में प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक और बालिका कुश्ती प्रतियोगिता के लिए 19 मई को चहनिया के वेलवानी अखाड़ा में जिले की टीम के लिए पहलवानों को ट्रॉयल होगा। इसमें चंदौली जिले के पहलवान शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। कुश्ती लड़ने वालों के लिए यह एक खुशखबरी से कम नहीं है।

आपको बता दें कि जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीरज पहलवान ने बताया कि महीने के अंत तक प्रदेश स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता होने वाली है। प्रदेश कुश्ती संघ ने टीम तैयार करने के लिए कहा है। इसके तहत 19 मई को बालक वर्ग में 45 से 110 किलो भार वर्ग तक और बालिका वर्ग में 36 से 73 किलो भार वर्ग के पहलवानों का ट्रायल होगा। ट्रायल में 16 से 17 वर्ष तक के बालक-बालिका भाग ले सकते हैं।

जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि सभी पहलवान अच्छी तैयारी के साथ आएं और मौके का लाभ उठाकर अपनी पहलवानी को निखारने की कोशिश करें।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*