जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

NCC में छात्रों का हो रहा चयन, छात्रों ने लगाई दौड़

धानापुर में अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव में सोमवार को एनसीसी कैडेटो की भर्ती में कुल 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें 150 छात्र-छात्राओं ने फिजिकल टेस्ट पास किया। सभी की लिखित परीक्षा का परिणाम बाद में घोषित होगा।

 
शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव में एनसीसी कैडेटो की भर्ती 
NCC में छात्रों का हो रहा चयन
 छात्रों ने लगाई दौड़
 

चंदौली जिले के धानापुर में अमर शहीद विद्या मंदिर इंटर कालेज शहीदगांव में सोमवार को एनसीसी कैडेटो की भर्ती में कुल 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिनमें 150 छात्र-छात्राओं ने फिजिकल टेस्ट पास किया। सभी की लिखित परीक्षा का परिणाम बाद में घोषित होगा।


बताते चलें कि सोमवार को 91 यूपी बटालियन दीनदयाल नगर (मुगलसराय) में कार्यरत समादेश अधिकारी कर्नल तरुण खन्ना के देख रेख में एनसीसी कैडेटों की भर्ती हुई। यहां कैडेटों के कुल 98 सीट रिक्त हैं। जिसमें 70 सीट छात्र और 28 छात्राओं के लिए सुरक्षित किये गए हैं। इन 98 सीटों के सापेक्ष कुल तीन सौ से ज्यादा छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें 150 छात्र एवं छात्राएं फिजिकल टेस्ट पास कर पाए। जिनमें 122 छात्र एवं 28 छात्राओं की लिखित परीक्षा हुई। सबसे पहले पत्रजात की जांच हुई। फिर छात्र/छात्राओ का फिजिकल टेस्ट में लम्बाई, दौड़ पुसप, सिटप हुआ। छात्र छात्राओं का जोश देखते ही बन रहा था। परीक्षा का परिणाम बाद में घोषित किया जायेगा। 

Selection of students in NCC


इस प्रबन्धक आशीष विद्यार्थी, प्रधानाचार्य मोती हरिजन, कैप्टन लाल बिहारी प्रसाद, रवि, संतोष यादव, नायब सूबेदार जुनाथ प्रधान, सूबेदार लखवीर, हवलदार जशपाल, राकेश सिंह, रामप्रकाश पांडेय, अमरेंद्र सिंह एवं प्रभारी थानाध्यक्ष रामधनी सिंह उपस्थित रहे। पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान धानापुर पुलिस का पूरा सहयोग रहा।


सकलडीहा इंटर कॉलेज में एनसीसी की भर्ती आज सुबह सात बजे से है । कक्षा 11 के अध्ययन रत छात्र भर्ती प्रक्रिया में भाग लेगे। उक्त जानकारी लेफ्टिनेट सत्यमूर्ति ओझा ने दी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*