जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सपा प्रत्याशी वीरन्द्र सिंह ने किया चंदौली लोकसभा का दौरा, विधायक प्रभुनारायण व पूर्व सांसद कैलाशनाथ यादव रहे साथ

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की ओर से चंदौली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए प्रदेश के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया।
 

प्रदेश के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं वीरेंद्र सिंह

सपा ने दिया है चंदौली लोकसभा का टिकट

टिकट मिलने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा

साथ में नहीं दिखा टिकट बदलवाने वालों का खेमा 

चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी की ओर से चंदौली संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए प्रदेश के पूर्व मंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान वह कई गाड़ियों के काफिले के साथ निकलकर अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ सपा विधायक व पूर्व सांसद भी मौजूद रहे। वीरेन्द्र सिंह ने आज सकलडीहा, सैयदराजा और मुगलसराय विधानसभा के महत्वपूर्ण मंदिरों व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण किया और अपना श्रद्धासुमन अर्पित किये।

SP Candidate Virendra Singh

बताया जा रहा है कि सपा नेता ने चंदौली संसदीय क्षेत्र के सैयदराजा, धानापुर, कमालपुर, अमडा और मुगलसराय सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया और पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और अखिलेश यादव जिंदाबाद, पूर्व सांसद रामकिशुन यादव जिंदाबाद, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह जिंदाबाद, विधायक प्रभु नारायण यादव जिंदाबाद और समाजवादी पार्टी जिंदाबाद का नारा भी लगाया।

SP Candidate Virendra Singh

इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद कैलाश नाथ सिंह यादव,  सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण यादव, चकरु यादव, संतोष यादव, सैयदराजा के विधानसभा अध्यक्ष रामजन्म यादव, बृजेश यादव, दयाशंकर यादव, मुकेश यादव, कांग्रेस के रजनीकांत, रामानंद यादव आदि समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उनके साथ दिखायी दे रहे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*