अलीनगर थाने व मुगलसराय कोतवाली का निरीक्षण करने पहुंचे SP साहब, दोनों प्रभारियों को दी सलाह
एसपी आदित्य लांग्हे ने किया अलीनगर का निरीक्षण
मुगलसराय कोतवाली परिसर में मरम्मत कार्यों का जाना हाल
थाने की कार्यप्रणाली में सुधार लाने की नसीहत
चंदौली जिले के एसपी आदित्य लांग्हे ने आज शुक्रवार को थाना अलीनगर व थाना मुगलसराय के परिसर में मरम्मत व निर्माणधीन इंटरलाकिंग कार्य का किया गया निरीक्षण व कार्यदायी संस्था को काम में तेजी व गुणवत्ता सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा थाना अलीनगर के परिसर अन्तर्गत मरम्मत किये जा रहे आवास व निर्माणाधीन इंटरलाकिंग तथा थाना मुगलसराय के परिसर अन्तर्गत मरम्मत किये जा रहे बंदीगृह, शस्त्रागार, कार्यालय, बैरक, उपनिरीक्षक आवास व निर्माणाधीन इंटरलाकिंग का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्य करा रही संस्था को निर्माण कार्य में तेजी लाने, गुणवत्ता में सुधार करने और सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके अलावा, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाने के अन्य पहलुओं का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। जैसे कि थाने की कार्यप्रणाली में सुधार से बेहतर सेवाएं व सुरक्षा, अभिलेखों के रखरखाव और थाने की स्वच्छता और व्यवस्था को सुधारने की बात दोनों थानों के प्रभारियों को समझायी।
इस निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर आशुतोष, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चन्दौली राम बेलास, प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह व निरीक्षक अलीनगर रमेश कुमार यादव सहित आदि अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*