जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवरात्रि की पहली रात्रि में की सैयदराजा इलाके की चेकिंग, बोले- इन बातों का रखें ध्यान

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शारदीय नवरात्रि 2024 के दृष्टिगत थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए रात्रिकालीन भ्रमण किया गया
 

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे की रात्रिकालीन चेकिंग

कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक करने की कोशिश

थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों पर सुरक्षा का रखें ध्यान

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा शारदीय नवरात्रि 2024 के दृष्टिगत थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए रात्रिकालीन भ्रमण किया गया और मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर चौकसी बढ़ाने की बात कही।

बताया जा रहा है कि शारदीय नवरात्रि 2024 को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत 03/04 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा नवरात्र की प्रथम रात्रि पर थाना सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा तथा आस-पास के क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी को चेक करने की कोशिश की। साथ ही मौके पर मिले  सम्बन्धित पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश देते हुए ड्यूटी में लापरवाही न बरतने की नसीहत दी। 

 sp chandauli inspection

 

 पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने पुलिस की ड्यूटी महत्वपूर्ण स्थानों पर लगाए जाने के निर्देश दिए। किसी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। प्रचलित शारदीय नवरात्रि में थानाक्षेत्र में पड़ने वाले मंदिरों पर सुरक्षा के प्रबन्ध हेतु निर्देशित किया गया। 

 

इसी क्रम में मनचलों तथा शराब की दुकानों के आस पास शराब पीने व नियत समय के बाद शराब बेचने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी बीट के लोगों को इस निर्देश का पालन करने के लिए कहा। उक्त भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी सैयदराजा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*