जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली समाचार की खबर का असर : पुलिस अधीक्षक पहुंचे नौबतपुर पिकेट, बार्डर की खुद करेंगे मॉनिटरिंग

चंदौली समाचार की खबर का असर जिले के पुलिस अधीक्षक पर हुआ तो वह खुद पहुंच कर यूपी बिहार बॉर्डर के पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया
 

पुलिस अधीक्षक ने नए थाना प्रभारी को समझाया प्लान

नयी प्लानिंग की अनुसार कार्य करने की दी नसीहत

पुलिस लाइन की पुलिस फोर्स करेगी यार्ड की सुरक्षा

बॉर्डर की सुरक्षा व्यवस्था मोबाइल टीम के हवाले

चंदौली समाचार की खबर का असर जिले के पुलिस अधीक्षक पर हुआ तो वह खुद पहुंच कर यूपी बिहार बॉर्डर के पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया और सैयदराजा थाना प्रभारी को बार्डर पर चौकसी के कई निर्देश दिए । 

बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा लगातार चंदौली जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को कसने  के लिए नित्य नए फरमान जारी किए जा रहे हैं। इसी के क्रम में चंदौली जिले के सैयदराजा थाने को अवैध का कमाई से मुक्त करने की सारी कवायद पुलिस अधीक्षक द्वारा शुरू कर दी गई है। इसी दौरान नए थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक ने एक सोची समझी टीम लगा दी गई है ।

sp chandauli inspection

 

 पुलिस अधीक्षक ने यूपी बिहार बॉर्डर की तस्करी को रोकने के लिए भी एक अलग से रणनीति बनाकर कार्य करना शुरू कर दिए हैं। साथ ही वहां निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने वहां की क्या व्यवस्था परखने की कोशिश की और बताया कि क्या क्या व्यवस्थाएं और होनी चाहिए। इसके संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी को विशेष निर्देश दिए और कहा कि यह हमारे लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य है । यहां से होने वाले अवैध कार्यों की कमर तोड़ देनी है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि इस बॉर्डर की सुरक्षा अब तीसरी नजर करेगी ।

इतना ही नहीं बॉर्डर पर सीसीटीवी लगाकर मानिटरिंग करने की कोशिश की जा रही है। उसकी निगरानी खुद पुलिस अधीक्षक के द्वारा की जा रही है और मॉनिटरिंग भी पुलिस अधीक्षक अपने हाथों में रखे हुए हैं, ताकि जब मन करे तो वह अपनी आंखों से वहां की व्यवस्था देख सकें।

sp chandauli inspection

वही इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां बनाए गए यार्ड को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस लाइन के जवान लगाए जाएंगे, जो कि यहां की सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। उसके साथ ही सावन की कांवड़ यात्रा को देखते हुए यहां 24 घंटे के लिए पुलिस का मोबाइल मोमेंट जारी रहेगा।

पुलिस अधीक्षक द्वारा सैयदराजा थाना क्षेत्र के यूपी बिहार बॉर्डर और नौबतपुर की सारी व्यवस्था को रीड करने के लिए एक अलग ही रणनीति भी बना दी है, जिससे सभी अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी और उनको पुलिस दबोचने की कोशिश करेगी। अब देखना है कि पुलिस अधीक्षक आगे किस रणनीति से नौबतपुर यूपी बिहार बॉर्डर की सुरक्षा के साथ-साथ होने वाले तस्करी पर कैसे अंकुश लगाते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*