जनपद में 272 स्थान पर दुर्गा प्रतिमा का होगी स्थापित, गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की होगी विशेष नजर
पंडाल कमेटी के साथ-साथ पुलिस रखेगी नजर
शरारती तत्वों पर त्रिनेत्र से होगी निगरानी
पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा पंडालों के लिए दिए निर्देश
शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न करने के लिए बनी टीम
चंदौली जनपद में दुर्गा पूजा पंडालो में मूर्तियो के स्थापित करने का सिलसिला जारी हो गया है। दुर्गा पंडालो में दर्शन पूजन के दौरान होने वाली भीड़ के दौरान शोहदों,अराजक तत्वों एवं माहौल बिगड़ने वालों पर चंदौली पुलिस विशेष नजर रखने के लिए ऑपरेशन नेत्र की तर्ज पर कार्रवाई करेगी। जहां पुलिस प्रशासन प्रत्यक्ष रूप से माहौल बिगाड़ने वाले अपराधियों पर कार्यवाही करेगी तो वहीं एंटी रोमियो टीम सिविल ड्रेस में शोहदो आदि पर अपनी नजर बनाए रखेगी।
इसके साथ ही साथ सभी पूजा पंडालो में सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। ताकि किसी भी घटना दुर्घटना के मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई हो सके।
आपको बता दें कि चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगहे ने इस बार दुर्गा पूजा पंडालो में होने वाली अराजकता को रोकने के लिए ऑपरेशन त्रिनेत्र की तर्ज पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की है। तीन तरह से पुलिस शहीदों, अपराधियों एवं अराजक तत्वों पर निगाह बनाए रखेगी। जहां पुलिस प्रशासन पूजा पंडालो एवम भीड़भाड़ वाले स्थान पर लोगों पर नजर बनाए रखेगी वही एंटी रोमियो टीम द्वारा पूजा पंडालो में सिविल ड्रेस में शोहदों पर विशेष नजर बनाए रखेगी, जिले में 272 जगह पर स्थापित पूजा पंडालो में सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ की निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह से कोई अराजक तत्व एवं अपराधी माहौल को नहीं बिगाड़ सके। विशेष कर महिलाओं के सुरक्षा को पुख्ता किया जाए।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे ने बताया कि जनपद में कुल 272 जगह दुर्गा प्रतिमा स्थापित होगी। सभी पंडालों में पुलिस एवं व्यवस्थापकों के सहयोग से सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है। पर्याप्त मात्रा में पुलिस एवं पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं तथा एंटी रोमियो टीम द्वारा सिविल ड्रेस में भी शोहदों पर विशेष नजर रखी जाएगी, ताकि अपराध के नियंत्रण के साथ महिलाओं को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*