जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नवागत एसपी का दिखा असर, अतिक्रमणों को हटाने में कोतवाल के छूटे पसीने

नवागत कप्तान की पैदल गस्त का असर 15 घंटो के भीतर ही दिखाई देने लगा। पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर लगने वाला जाम लोगो के लिए नासूर बन चुका है।
 

मुगलसराय में एक्टिव हुए कोतवाल और सीओ

जाम की समस्या दूर करने के लिए एक्शन

सड़क का अतिक्रमण हटाने पर जोर

CO ने 34 दुकानदारों का काट दिया चालान

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर जीटी रोड बाजार में जाम को देखते हुए दुकानों के बाहर सामान रखकर मार्गों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को मुगलसराय कोतवाल ने सख्ती दिखाई। इस दौरान कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने व्यापारियों के समान को सड़क से हटाया और अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी, जब फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदार नहीं माने तो पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह ने 34 दुकानदारों का चालान करवाया।

CO Challan


आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने जनपद क्षेत्र में अवैध रूप से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण,रेडी,ठेली, फड़ आदि लगाकर यातायात व्यवस्था को बिगाड़ रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं. जिसके तहत नगर क्षेत्र के बाजार और  रोड में अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने के लिए संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण कर रहे व्यक्तियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्यवाही के लिए आज से अभियान चलाया है।

इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह 10 बजे से ही मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह फोर्स के साथ नगर स्थित जीटी रोड पर नई सटी में अतिक्रमण को हटाने में जुट गए। जबकि कुछ दुकानों के बाहर गलत तरीके से रखे सामान और अवैध पार्किंग को भी हटाया साथ ही चेतावनी दी 1 घंटे के अंदर सामान हटा लीजिए नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इतना सुनने के बाद भी अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों ने नजरअंदाज कर दिया। लेकीन करीब 6 बजे शाम में पीडीडीयू नगर सीओ अनिरुद्ध सिंह के साथ कोतवाल विजय बहादुर सिंह फिर बाजार में फोर्स के साथ उतर गए,और 34 दुकानदारों का मौके पर चालान किया, साथ ही भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त चेतावनी दी।

CO Challan

बताया जा रहा है कि नवागत कप्तान की पैदल गस्त का असर 15 घंटो के भीतर ही दिखाई देने लगा। पीडीडीयू नगर में जीटी रोड पर लगने वाला जाम लोगो के लिए नासूर बन चुका है। हर दिन लोग काफी देर तक जाम में फंसे रहते रहते है। सड़क लगने वाले फल सब्जी के ठेलो के अलावा सड़क पर अवैध रूप से संचालित होने वाले ऑटो स्टैंड के चलते कई स्थानो पर सड़को सकरी हो गई है। इसके अलावा कई जगह पर दुकानदारों ने पटरी पर सामान रखकर अवैध रूप से कब्जा भी कर रखा है।

CO Challan

जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार संभालने के बाद आदित्य लांग्हे ने जीटी रोड लगाने वाले फल सब्जी के ठेले को पटरी पर लगे लोहे के ग्रिल के पीछे लगवाने का आदेश गुरुवार की शाम कोतवाल विजय बहादुर सिंह को दिया था। नवागत कप्तान के आदेश को अमल में लाते हुए कोतवाली प्रभारी, पुलिसकर्मियों के साथ नई सट्टी में अतिक्रमण हटाने में लगें रहे।

इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि नगर में जाम से झाम से निपटने के लिए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जबकि कुछ अतिक्रमण  लोगों को सुबह में चेतावनी दी गई थी कि अपना सामान हटा लें, लेकिन 6 घंटे भी जाने के बाद भी समान नहीं हटाए, जिसके क्रम में   34 दुकानों का चालान किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*