धरौली व सैदपुर चौकी प्रभारी हुए सस्पेंड, एसपी का फरमान न मानने पर एक्शन
एसपी के आदेश को ठेंगा दिखाने वाले चौकी इंचार्ज पर एक्शन
दो चौकी प्रभारी सहित दो सिपाही हुए सस्पेंड
ट्रैक्टर ड्राइवर से वसूली करने वाला हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था को कसने के साथ चुस्त और दुरुस्त करने के लिए लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, जिसके क्रम में दो चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड करने के साथ ही साथ एक मुख्य आरक्षी को भी लाइन हाजिर करने का फरमान सुना दिया है।
बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने और लापरवाह लोगों को सुधारने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है, जिसमें आज दो चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की गई है। इस दौरान सैयदराजा थाना क्षेत्र के धरौली चौकी प्रभारी को पुलिस अधीक्षक के आदेश को अनदेखी करने के मामले में उन्हें ससपेंड करने का कार्य किया गया है ।
वहीं दूसरी ओर चकिया थाना क्षेत्र के सैदुपुर चौकी प्रभारी दुर्गा प्रसाद यादव को कार्य में लापरवाही बरतने तथा ड्यूटी में गैर हाजिर पाए जाने के मामले में सस्पेंड करने का आदेश जारी किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान ये दोनों लोग मौके पर नहीं मिले थे, जिससे नाराज होकर पुलिस कप्तान ने यह कार्रवाई की है। इसके साथ ही साथ सदर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षित सत्य प्रकाश यादव को भी लाइन हाजिर करते हुए करते हुए विशेष प्रशिक्षण में लगा दिया गया है।
बता दें कि इसके पहले भी चंदौली जनपद के 16 थाने में तैनात कारखासों को भी विशेष प्रशिक्षण के अंतर्गत लाइन हाजिर करने की कार्यवाही की गई थी। इस कार्यवाही से पुलिस महकमे में हड़कंप मची हुई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आगे भी लापरवाह लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*