चंदौली एसपी ने देर रात बदले 275 पुलिसकर्मी, कई चौकी प्रभारी भी इधर से उधर
भदाहूं कांधरपुर पुलिस चौकी को मिला नया चौकी प्रभारी
यूपी 122 में तैनात पुलिसकर्मियों में फेरबदल
दो पहिया पीआरवी में कई लोग इधर से उधर
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले पुलिस महकमे में भारी फेरबदल की है। शुक्रवार की देर रात जारी की गई तबादला सूची में पांच उपनिरीक्षकों समेत कुल 275 पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। इस तबादला सूची में थाना धानापुर थाने की उद्घाटन की गई नयी पुलिस चौकी को नया चौकी प्रभारी मिला है। पुलिस कप्तान ने चकरघट्टा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव को भदाहूं कांधरपुर पुलिस चौकी का नया चौकी प्रभारी बनाया है।
जानकारी में बताया जा रहा है कि उप निरीक्षक खेदूराम भारती को चौकी प्रभारी मझगवां से धीना थाने पर तैनात कर दिया गया है। जबकि उपनिरीक्षत विनोद कुमार वर्मा को चकरघट्टा थाने से चौकी प्रभारी मझगवां बनाकर भेजा गया है। उप निरीक्षक राजकुमार को चकरघट्टा थाने से धीना थाने में तैनात किया गया है, जबकि उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को पुलिस लाइन से मुगलसराय कोतवाली में तैनाती की गई है।
साथ ही साथ चकरघट्टा थाने पर तैनात को उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव चौकी प्रभारी भदाहूं कांधरपुर बनाकर धानापुर थाना इलाके में भेजा गया है।
इसके अलावा चार पहिया यूपी 112 के पुलिसकर्मियों दो पहिया पीआरबी के पुलिसकर्मियों में भारी फेरबदल की है। आप 112 के पुलिसकर्मियों व पीआरवी के तबादले की पूरी सूची क्लिक करके देख सकते हैं....
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*