जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नौगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता, 5 किमी की दौड़ के विजेता को मिलेगी साइकिल

यह प्रतियोगिता ओपन स्तर की है, यानी किसी भी जिले के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जिसकी शुरुआत 5 किमी दौड़ से की जाएगी।
 

खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का होगा आयोजन

आर्मी बजरंगी ग्राउंड सरहसताल पर होगा आयोजन

समाजसेवी दीपक गुप्ता करेंगे उद्घाटन

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ स्थित पंचायत मझगाई के आर्मी बजरंगी ग्राउंड, सरहसताल में 22 दिसंबर, रविवार को खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया है।

Sports Meet

प्रमुख आयोजन और पुरस्कार

1.     5 किमी दौड़ (बालक वर्ग):
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को साइकिल प्रदान की जाएगी।

2.     3 किमी दौड़ (बालिका वर्ग):

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को साइकिल दी जाएगी।

3.      1600 मीटर दौड़ (बालक और बालिका वर्ग)
4.      प्रथम स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को ब्रांडेड खेलो इंडिया ट्रैकसूट मिलेगा।
5.      अन्य स्पर्धाएं:

800 मीटर, 400 मीटर, 200 मीटर, 100 मीटर दौड़। कबड्डी और वॉलीबॉल (बालक और बालिका वर्ग) अलग-अलग

सभी प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। लंच की व्यवस्था आयोजक मंडल की ओर से की गई है। यह प्रतियोगिता ओपन स्तर की है, यानी किसी भी जिले के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ सुबह 10 बजे होगा, जिसकी शुरुआत 5 किमी दौड़ से की जाएगी।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि

मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक गुप्ता और प्रधान संतोष कुमार।

विशिष्ट अतिथि: पंचायत जरहर के प्रधान प्रतिनिधि अशोक यादव और पंचायत ठठवां के प्रधान संदीप पटेल।

सभी खेल प्रेमियों और प्रतिभागियों को इस आयोजन में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*