जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रोज-रोज आने जाने से बचने के लिए गुरूजी ने सरकारी स्कूल को ही बना लिया अपना घर

ग्रामीणों ने बताया कि गुरुजी अब इसी में रहना चाहते हैं। इसीलिए अपने लिए कमरा बनवा ले रहे हैं। रोज रोज दूर से आने जाने में उनको परेशानी होगी।
 

शिक्षा व्यवस्था और मिशन कायाकल्प फेल

विद्यालय में ही एक निजी आवास का निर्माण

रात को सोते हैं और दिन में पढ़ाते हैं

चंदौली जिले की शिक्षा व्यवस्था और मिशन कायाकल्प को कहीं ग्राम प्रधान तो कहीं अध्यापक व प्रधानाध्यापक पलीता लगा दे रहे हैं। चंदौली जिले के नौगढ़ ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय औरवाटांड़ में केवल पढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपने रहने का जुगाड़ बना लिया है। आप जब स्कूल जाएंगे तो पता ही नहीं चलेगा कि यह स्कूल है या गुरूजी का निजी घर।

बताया जा रहा है कि औरवाटांड में केवल दो कमरे हैं। दोनों में प्रधानाध्यापक, एक शिक्षामित्र और उनका परिवार स्थायी रूप से रहने लगा है। देखेंगे तो पता चलेगा कि कमरे में टेबल-कुर्सी नहीं बल्कि पलंग सहित गुरुजी की चारपाई पड़ी है औऱ यहीं पर वह रात को सोते हैं और दिन में पढ़ाते हैं।

गुरूजी के किसी सामान व रहने में परेशानी न हो इसीलिए बच्चे उसी कमरे के कोने या फिर गलियारे में पढ़ाई करते हैं। इतना ही नहीं प्रधानाध्यापक महोदय ने विद्यालय में ही एक निजी आवास का निर्माण कराना शुरू करा दिया है, ताकि रहने का जुगाड़ कर सकें।

Primary School Naugarh

आपको पता होगा कि जिले में मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों में सुधार व सुविधाओं के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है लेकिन पिछड़े ब्लॉक नौगढ़ में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। पहले भी यहां के कई स्कूलों में  तबेला, बकरियों के पालन, भूसा रखने का मामला अक्सर उजागर होता रहता है।  नौगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय औरवाटांड़ में  टेबल, कुर्सी की जगह गुरुजी की चारपाई लगी हुई मिली। उस पर बेड और मच्छरदानी भी लगा देख आप समझ सकते हैं कि स्कूल की दशा क्या होगी और कैसी पढ़ाई होती होगी।  


शिकायत मिलने के बाद जह पत्रकार विद्यालय गए तो देखा कि फर्श टूटी हुई थी। दीवारों का रंग उड़ चुका था। प्राथमिक विद्यालय औरवाटांड़ के चारदिवारी के अंदर विद्यालय के जमीन पर ही प्रधानाध्यापक द्वारा निजी आवास बनाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गुरुजी अब इसी में रहना चाहते हैं। इसीलिए अपने लिए कमरा बनवा ले रहे हैं। रोज रोज दूर से आने जाने में उनको परेशानी होगी।


इस मामले पर नौगढ़ के एबीएसए अवधेश नारायण सिंह का साफ साफ कहना है कि यह काफी गंभीर मामला है। इस हरकत के लिए प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही विद्यालय को कब्जामुक्त कराया जाएगा और विद्यालय में बन रहे भवन को गिराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*