जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चोरों ने ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर 15 लाख की ज्वैलरी व नकदी पर किया हाथ साफ

चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत साहूपुरी बाजार में वेद व्यास मंदिर से सटे अक्षयबर सेठ जी के ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सोने -चांदी के जेवरात सहित नकदी चुरा लिए ।

 
 ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर हुई चोरी 
15 लाख की ज्वैलरी व नकदी गायब 
सीसी कैमरा में कैद हुआ नजारा 
 


चंदौली जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत साहूपुरी बाजार में वेद व्यास मंदिर से सटे अक्षयबर सेठ जी के ज्वेलरी शॉप में सेंध लगाकर चोरों ने लगभग 15 लाख रुपए के सोने -चांदी के जेवरात सहित नकदी चुरा लिए ।

thieves stole in jewelery shop
जानकारी के अनुसार चोर रात में 1 बजे पीछे की दीवार तोड़कर दुकान में घुसे हैं 2 बजकर 51 मिनट पर बाहर निकले। दुकान में तीन चोर घुसे थे, बाकी चोर दुकान के बाहर थे। दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हुई है। किस तरह चोर दुकान की दीवार तोड़े, अंदर किस तरह से तीन तिजोरियों को तोड़ रहें हैं। अलसुबह आस पास के लोगों द्वारा जानकारी मिलने पर भुक्तभोगी ने 112 नम्बर पर फोन किए। 112 नम्बर के दस्ता में शामिल पुलिसकर्मियों ने जफ़रपुर चौकी इंचार्ज को बताया। चौकी इंचार्ज ने कुछ पुलिसकर्मियों को वहाँ भेजा। पुलिसकर्मियों ने जब जानकारी दी तो उन्होंने भुक्तभोगी को 11 बजे पुलिस चौकी पर आने की फरमान सुनाकर फोन रख दिया।

thieves stole in jewelery shop
इसके बाद अलीनगर थानाध्यक्ष को सूचना दी गई। उन्होंने चौकी इंचार्ज को भेजा तब वे मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू की। सीसीटीवी फुटेज आधार पर तफ्तीश की जा रही है। दशहरा और दीपावली के मद्देनजर दुकान में समान स्टोर करके रखा गया था।  पुलिस का दावा रहता है कि राज में साहूपुरी बाजार में पुलिस की गश्त करती रहती है। इस तरह की चोरी सीधे सीधे पुलिस को चुनौती है। इसी दुकान में 2015 में भी इसी तरह से सेंध लगाकर चोरों ने सारा सामान चुरा लिया था। अब दूसरी बार की घटना से दुकानदार पूरी तरह टूट चुके हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*