ये हैं चंदौली की टॉप 10 बड़ी खबरें: सभी खबरों से 2 मिनट में हो जाएंगे अपडेट
जिलाधिकारी और एसपी ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
नौगढ़ में बारिश के बीच सांपों का बढ़ा आतंक
अफवाह पर साधुओं की पिटाई, 150 अज्ञात पर मुकदमा
डीएम-एसपी ने लिया हालात का जायजा
चंदौली जनपद में दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया है। भारी बरसात से लोगों ता जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी समस्या को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दोनों अधिकारियों ने अलीनगर क्षेत्र के अमोघपुर और आसपास की कॉलोनियों के अलावा बबुरी क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। साथ ही साथ नालियों की सफाई, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिए।
बारिश-बांध से किसानों की फसल बर्बाद
चंदौली जनपद में भारी बारिश और बाँधों के पानी से कई गांवों के हालात बदतर हो गए हैं। खेतों में जलभराव के कारण किसानों की हजारों एकड़ तैयार फसल बर्बाद हो चुकी है। इस गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा सिंह ने सीधे तौर पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और कहा कि बाढ़ व किसानों की बर्बादी के लिए ये अफसर जिम्मेदार हैं। राणा सिंह ने कहा कि एक बार फिर से किसानों को करोड़ों रुपये की क्षति हो रही है। अगर सिंचाई विभाग ने समय रहते जल निकासी की व्यवस्था और अतिक्रमण पर ध्यान दिया होता, तो आज किसानों को यह त्रासदी नहीं झेलनी पड़ती।
नौगढ़ में सांपों का बढ़ा आतंक
चंदौली जिले तहसील नौगढ़ इलाके में बारिश में सांपों की हलचल जानलेवा बनती जा रही है। बारिश के कारण 12 घंटे के भीतर दो गांवों में एक युवती और वृद्ध महिला पर सांपों ने हमला कर दिया है। चकरघट्टा थाना क्षेत्र में सोनवार गांव की 22 वर्षीय आसमां शुक्रवार को जब मस्जिद से नमाज पढ़कर लौट रही थी तभी पेड़ से लटके सांप ने डंस लिया। इसके अलावा नौगढ़ थाना क्षेत्र में मरवटिया गांव की 60 वर्षीय अलीमुन को खेत में सांप ने डंस लिया। दोनों को लेकर परिजन CHC पहुंचे, जहां एंटी स्नेक वेनम के इंजेक्शन से इनकी जान बचायी जा सकी।
मिशन शक्ति से महिला खिलाड़ियों को संदेश
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत चंदौली पुलिस ने महिला सशक्तिकरण के संदेश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने की कोशिश की है। जिले की पुलिस क्षेत्राधिकारी सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने शनिवार को जेएस पब्लिक स्कूल में चल रही CBSE हैंड बॉल नेशनल चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रही महिला खिलाड़ियों को जागरूक किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर की 21 टीमों के साथ-साथ यूएई, कतर, ओमान और कुवैत सहित 6 अंतर्राष्ट्रीय टीमों की खिलाड़ियों ने भाग लिया।
पुलिस ने लॉन्च किया कॉपवॉच ऐप
चंदौली जिले में महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की दिशा में चंदौली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पुलिस ने मनचलों और शोहदों पर नकेल कसने के लिए एक नया और प्रभावी तरीका अपनाया गया है। चंदौली पुलिस द्वारा मनचलों पर निरंतर निगरानी रखने के लिए 'कॉपवॉच' नामक एक नया मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है। यह ऐप पुलिस को किसी भी घटना स्थल पर पकड़े जाने वाले मनचलों और शोहदों का संपूर्ण विवरण तुरंत दर्ज करने की सुविधा देता है। पुलिस द्वारा अब तक कुल 836 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है, जिसमें मुगलसराय इलाके में 455, चंदौली कोतवाली इलाके में 241 और अलीनगर थाना इलाके में 96 लोग प्रमुख हैं।
अफवाह पर साधुओं की पिटाई, मुकदमा
चंदौली जिले के सकलडीहा थाना क्षेत्र के नोनार गांव में दो साधु भेषधारी व्यक्तियों को बच्चा चोर बताकर अफवाह फैलाई गई। देखते ही देखते करीब डेढ़ सौ लोग मौके पर इकट्ठा हुए और साधुओं की पिटाई कर दी। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। जांच में स्पष्ट हुआ कि साधुओं के पास से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली और यह महज अफवाह थी। पुलिस ने अफवाह फैलाने, मारपीट और शांति भंग करने के आरोप में लगभग 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दोषियों की पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पूरा खबर पढ़ें -
पूर्व विधायक पर अभद्रता का आरोप
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र में पूर्व विधायक मनोज सिंह पर सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों के प्रति अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगा है। अवर अभियंता सूर्य कांत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि चारी पंप कैनाल की खराब स्थिति को लेकर पूर्व विधायक ने अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए जनता के बीच “तालिबानी फरमान” सुनाया और कहा कि काम न करने वाले अधिकारियों को “चप्पल से मारें।” वीडियो वायरल होने के बाद कंदवा पुलिस ने BNS की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की है।
मनरेगा मंदिर में दरार, भ्रष्टाचार उजागर
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के कौड़िहार ग्राम पंचायत स्थित लतीफशाह में बाबा बनवारी दास मंदिर निर्माण की पोल खुल गई है। महज एक माह पहले मनरेगा के तहत करीब 9.97 लाख रुपये की लागत से बने मंदिर और चबूतरे में दरारें पड़ गईं। 6 सितंबर को विधायक कैलाश आचार्य और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने इसका लोकार्पण किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री इस्तेमाल कर भ्रष्टाचार किया गया, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा खतरे में है। लोगों ने उच्चस्तरीय जांच व दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।
वन विभाग टीम पर ग्रामीणों का हमला
चंदौली के चकिया वन प्रभाग के सपही जंगल में पेड़ों की अवैध कटाई रोकने पहुंची वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। आरोप है कि लालपुर गांव में प्रधान पति प्रदीप उर्फ सोनू ने साथियों संग मिलकर वनकर्मियों को पीटा और विभागीय वाहन में तोड़फोड़ की। हमले में वनरक्षक मोहम्मद आजाद सहित चार कर्मी घायल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और हालात काबू में किए। वनरक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने प्रधान पति प्रदीप सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है। मामले की जांच व कानूनी कार्रवाई जारी है।
भारी बारिश से सैकड़ों मकान ढहे
चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। दर्जनों गांवों में सैकड़ों कच्चे मकान ढह गए, जिससे ग्रामीण खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। गोविंदीपुर गांव में दीवार गिरने से मुनि यादव (60) की मौत हो गई, जबकि करनौल में एक भैंस व बकरा मलबे में दबकर मर गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्ट ऑफिस और सहकारी बैंक परिसर में पानी भरने से कामकाज ठप हो गया। अमरसीपुर, करनौल, भूसीकृतपुरवां व अन्य गांवों में लाखों की क्षति हुई। प्रभावित ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत की मांग की है।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






