कर्मनाशा नदी में डूबने से पीयूष और हिमांशु की हुई मौत
जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान बच्चों की मौत से गांव में मातम
व्रत की खुशियां मातम में बदलीं
शव की तलाश के लिए पुलिस और एनडीआरएफ की टीम चलाएगी तलाशी अभियान
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव में जीवित्पुत्रिका के पूजन के दौरान रविवार को शाम कर्मनाशा नदी में दो मासूम बच्चों की डूबने से मौत हो गई। वहीं परिजनों में मातम सा छा गया । सूचना मिलते ही मौके पर कंदवा पुलिस व क्षेत्राधिकार सदर भी मौके पर पहुंचकर आगे की कार्यवाही में जुट गए। फिलहाल बच्चों के शव की तलाशी की जा रही है।

बता दें कि जीवित्पुत्रिका व्रत के दौरान माताएं अपने पुत्रों की दीर्घायु को लेकर कर्मनाशा नदी के किनारे पूजन अर्चना कर रही थीं। तभी कर्मनाशा नदी में नहा रहे दो मासूम डूब गए । डूबने वाले बच्चों में 15 वर्षीय पीयूष यादव पुत्र सियाराम यादव तथा 9 वर्षीय हिमांशु यादव पुत्र कालिका यादव की मौत हो गई।

बच्चों की मौत की घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे नदी में तैर कर स्नान कर रहे थे, तभी खेलते खेलते गहरे पानी में जाने के कारण डूबने लगा तथा उससे बचने के लिए दूसरा बच्चा गया जिससे वह भी डूब गया।

इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातम सा अच्छा गया और मौके पर पुलिस पहुंच गई और एनडीआरएफ की टीम के आने का इंतजार कर रही है। टीम के आने के बाद बच्चों को खोजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






