UP बोर्ड परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी, परीक्षा के समय में हुआ है बदलाव
बदल गया है बोर्ड परीक्षा शुरू होने का समय
अब एक घंटे आगे बढ़ा दिया गया है समय
अब साढ़े 8 बजे से शुरू होगी पहली पाली की परीक्षाएं
आपको बता दें कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश 22 फरवरी से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. जयप्रकाश सिंह ने बताया कि परिषद की ओर से पहली पाली की परीक्षा के समय में बदलाव कर एक घंटे बढ़ाया गया है। पहले सुबह 7.30 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा का समय बदलकर 8.30 बजे कर दिया गया है। परीक्षा 8.30 से 11.45 बजे तक होगी। वही दूसरी पाली में कोई बदलाव नहीं किया गया है। परीक्षा समय में बदलवा की जानकारी बुधवार को सभी केंद्रों दे दी जाएगी।
इसकी सूचना 88 केंद्रों पर चस्पा कराई जाएगी। परीक्षार्थियों को केंद्र पर सुबह आठ से 8.30 बजे तक प्रवेश मिलेगा। इसके बाद भी यदि कोई परीक्षार्थी 30 मिनट देरी से पहुंचता है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारी की अनुमति पर परीक्षा दे सकेंगे।
विकलांग एवं दृष्ट बाधित परीक्षार्थियों को निर्धारित अवधि के अतिरिक्त 20 मिनट प्रति घंटा के हिसाब से अतिरिक्त
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*