विद्यालय में पहुंच गया हाई स्कूल और इंटर का रिजल्ट, ले सकते हैं अपनी-अपनी मार्कशीट
सफल परीक्षार्थियों का अंक प्रमाण पत्र पहुंचे स्कूल
छात्र-छात्राएं ले सकते हैं अपनी मार्कशीट
हाईस्कूल में 26947 और इंटर में 24577 परीक्षार्थी हुए उत्तीर्ण
चंदौली जिले में यूपी बोर्ड के सफल परीक्षार्थियों का अंक प्रमाण पत्र उनके विद्यालयों में पहुंच गया है। वे अपने विद्यालय में जाकर अपना अंकपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जनपद 248 हाई स्कूल व इंटर के विद्यालय संचालित हैं। इसमें 26 राजकीय, 34 अर्ध सरकारी और 188 वित्त विहीन विद्यालय है। जनपद में इस बार परीक्षा के लिए कुल 88 केंद्र बनाए गए थे। जहां हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान स्कूल 33575 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 31118 परीक्षार्थी भाग लिए और कुल 26947 ने सफलता अर्जित किया है। वहीं इंटरमीडिएट में कुल 32132 परीक्षार्थी शामिल होना था, लेकिन इसमें कुल 30133 परीक्षार्थी भाग लिए और जहां पर 24577 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
सभी सफल छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रवेश के दौरान अंकपत्र के लिए कोई अड़चन आए। इसके लिए विभाग की ओर से अंकपत्र विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए इसका वितरण भी शुरू हो गया है।
इस सम्बन्ध में डॉ राजेश कुमार सिंह यादव जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तीर्ण हुए छात्र- छात्राओं को यूपी बोर्ड की ओर से अंक पत्र उपलब्ध हो गया है। सभी विद्यालयों में अंक प्रमाण पत्र भेज दिया गया हैं, ताकि उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं विद्यालय से अपना अंगपत्र प्राप्त कर सके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*