रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में विकास प्राधिकरण कराएगी काम, उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने किया दौरा
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग
एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क-नाली का जाना हाल
रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने का प्लान
इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र चार दशक से भी पुराना औद्योगिक क्षेत्र है। जितनी उत्कृष्ट सुविधाएं यहां के उद्यमियों को मिलेंगी उतना ही निवेश इस क्षेत्र के अलावा प्रदेश के दूसरे औद्योगिक क्षेत्रों में भी होगा। इसका कारण यह है कि जब कभी भी कोई उद्यमी किसी क्षेत्र में निवेश करना चाहता है तो पहले वह पूर्व के निवेशकों से ही उसकी जानकारी लेता है।
उन्होंने कहा कि यदि सभी अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य करेंगे तो निश्चित रूप से औद्योगिक क्षेत्र फेज एक व दो मॉडल औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। कहा कि उद्यमियों को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। अभी समूह में उद्यमियों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। यदि किसी उद्यमी की निजी समस्या होगी तो उसे भी वीडीए प्राथमिकता के आधार पर सुनेगा। साथ ही समयबद्ध तरीके से उस समस्या का निराकरण भी करेगा।
उन्होंने कहा कि हर हाल में इस औद्योगिक क्षेत्र को प्रदेश के पटल पर उत्कृष्ट लाना है। जिससे कि नए उद्यमी अपने उद्योग यहां लगा सकें। वही वीडीए की ओर से जारी एक करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क, नाली आदि के सुंदरीकरण का जायजा लिया।
इस मौके पर रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष डीएस मिश्रा, सुरेश पटेल, राकेश जायसवाल, सुरेंद्र सोनी, अनमोल, रामकृष्ण, संजय श्रीवास्तव, अरविंद अग्रवाल, हरिओम, आरके सिंह आदि मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*