VDA ने सील कर दी गुरदीप पाल की दो मंजिला इमारत, अवैध तरीके से हो रहा था निर्माण

मुगलसराय और उसके आसपास बिना नक्शा पास कराए न हो निर्माण
वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम शुरू कर रही छापेमारी
इसलिए सील हो गयी गुरदीप पाल की दो मंजिला इमारत
चंदौली जिले के मुगलसराय और उसके आसपास के इलाकों में हो रहे अवैध और बिना नक्शा पास कराए बनने वाली इमारतों के खिलाफ वाराणसी विकास प्राधिकरण की नजरें टेढ़ी हो रही है और विकास प्राधिकरण के अधिकारी अब ऐसी इमारत की जांच पड़ताल और कार्यवाही का सिलसिला शुरू कर दिया है।

ताजा जानकारी में बताया जा रहा है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारी शुक्रवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना इलाके में एक दो मंजिली बिल्डिंग की इमारत को उस समय सील कर दिया जब इमारत को बनाने वाले लोगों के पास विकास प्राधिकरण के द्वारा पास किया गया कोई नक्शा मौजूद नहीं था।
मौके पहुंचे अफसरों ने कहा कि बिल्डिंग की दूसरे तल पर शटरिंग हुई थी और नीचे पिलर बनाए गए थे। देखा जा रहा है कि मुगलसराय नगर और उसके आसपास के क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग और बिना का नक्शा पास कराए गए कई इमारतें बन रही हैं। ऐसी सभी बहु मंजिला इमारतों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने गोधना इलाके में गुरदीप पाल की दो मंजिला इमारत को सील कर दिया है।
इस मौके पर वीडीए के अधिकारियों ने कहा कि बिना मानचित्र स्वीकृत कराए किसी भी भवन का निर्माण करना गलत है। पिलर खड़े हुए करते हुए सरिया के जरिए छट ढालने के लिए शटरिंग का कार्य भी किया जाना गलत है। इसी के अनुसार उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। इस बाबत कहा कि बेसमेंट पर पिलर और ऊपक के अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है।
मौके पर वाराणसी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जोनल अधिकारी के साथ गौरव, जयप्रकाश, अभियंता अशोक यादव समेत अन्य लोग भी मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*