जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बिजली विभाग की विजिलेंस के वसूली की करतूत सुनकर आप हो जाएंगे हैरान, जानिए कैसे ऑफिस पर बुलाकर करते हैं लूट

चंदौली जनपद के बिजली विभाग के विजलेंस के वसूली की कहानी सभी के जुबानी है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों तक की गई लेकिन यह विभाग वसूली करने से बाज नहीं आता है।
 

अब डीएम साहब तक पहुंची वसूली की शिकायत

देखिए क्या कर पाते हैं डीएम साहब

इमानदारी से जांच कर होती है कार्रवाई या दबा दिया जाता है मामला

चंदौली जनपद के बिजली विभाग के विजलेंस के वसूली की कहानी सभी के जुबानी है। इसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों तक की गई लेकिन यह विभाग वसूली करने से बाज नहीं आता है। वसूली के मामले को लेकर ही 2 दिन पहले कार्यालय पर मारपीट भी हुई थी जिसमें न्याय की गुहार लगाने के लिए सैदपुरवा गांव के निवासी मदन चौहान जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर मामले की जांच कर कार्रवाई करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।


कैसे बिजली विभाग की बिजनेस टीम करती है वसूली  

आप लोग मदन चौहान के मुंह से सुन कर हैरान हो जाएंगे य्श् बात् कि पहले बिजली विभाग की विजलेंस की टीम बिजली चोरी एवं अधिक लोड पकड़ने के लिए मौके पर पहुंचती है। पैसा जमा कराने के लिए मोबाइल नंबर नोट कर दूसरे दिन कार्यालय पर बुलाती है। यही काम मदन चौहान के साथ भी हुआ, उनके घर विजलेंस की टीम पहुंच कर 1लाख को 26 हजार के बकाया बिल के जुर्माने के रूप में 4:50 लाख रुपए का धौंस देकर उन्हें कार्यालय बुलाया गया। जब वह कार्यालय गए तो उनसे 30 हजार की मांग की गई, और कहा गया की पैसा नहीं देंगे तो आप पर 4.50 लाख का जुर्माना लगाया जाएगा। जिस पर पीड़ित द्वारा 25 हजार रुपया तत्काल दे दिया गया लेकिन 5 हजार के लिए उसे बार-बार कार्यालय से फोन कर मानसिक दबाव बनाया जा रहा था। जब वह 4 हजार रुपया लेकर पहुंचा तो 4 हजार लेने के बाद एक हजार के लिए विजलेंस के कर्मचारी मदन चौहान के जेब की जबरदस्ती तलाशी कर पैसा निकालने लगे। उसी समय जुटे हुए लोग भी विजलेंस की वसूली से परेशान होकर हमला कर दिया।
 


पीड़ित ने जिलाधिकारी से मांग किया है कि विजलेंस के कर्मचारियों द्वारा बार-बार फोन करके पैसे की मांग की जा रही है उसका कॉल डिटेल निकलवा कर इसकी जांच की जाए तब दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा ।


अब देखना है कि कब तक जांच होती है, विजलेंस की कार गुजारियो का कैसे खुलासा होता है।

                                                                                       
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*