जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कार सहित नहर में बहने लगे 5 सैलानी, देखिए कैसे वायरल हो रहा है वीडियो

चकिया कोतवाली के लतीफशाह बंधे पर घूमने के लिए जा रहे सैलानियों की कार असंतुलित होकर कर्मनाशा नदी के नहर में गिर गई, जिससे कार नहर के  पानी के तेज बहाव में कार बहने लगी और किसी तरह कार में सवार पांच लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई।
 

चकिया में पिकनिक मनाने गए सैलानियों का वीडियो

बहती कार का वीडियो देखकर आप हो जाएंगे हैरान

जानिए कैसे बची सभी लोगों की जान

चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली के लतीफशाह बंधे पर घूमने के लिए जा रहे सैलानियों की कार असंतुलित होकर कर्मनाशा नदी के नहर में गिर गई, जिससे कार नहर के  पानी के तेज बहाव में कार बहने लगी और किसी तरह कार में सवार पांच लोगों ने तैर कर अपनी जान बचाई। इस घटना का वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। 


आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफ शाह बंधे पर मुगलसराय के रहने वाले पांच  युवक पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे कि इस दौरान बंधे से निकली कर्मनाशा नहर के किनारे जा रहे सैलानियों की गाड़ी असंतुलित होकर कर नहर में गिर गई। तेज पानी के बहाव होने के कारण कार बहने लगी और उसमें सवार पांचों लोग डूबने लगे ।


स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी तरह कार से बाहर निकलकर पहले तो कार को बचाने की कोशिश किया, लेकिन उनका कोई तकनीक काम नहीं किया तो अपनी जिंदगी बचाने के लिए कार को छोड़कर किसी तरह तैर कर बाहर हुए।


बताया जा रहा है कि पानी के साथ बह रही कार कुछ आगे जाकर नहर में समा गई। आस पास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी तत्काल चकिया थाना अध्यक्ष को दी गई। मौके पर चकिया पुलिस पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

 

इस संबंध में सीओ चकिया ने बताया कि पिकनिक मनाने के लिए मुगलसराय से आ रहे पांच युवक कार में सवार थे और लतीफ शाह बंधे से ही निकली हुई कर्मनाशा नहर की पटरी से असंतुलित होकर कार नहर के तेज बहाव में बहने लगी, किसी तरह पांचों युवकों ने कार से निकलकर तैरते हुए अपनी जान बचाई। कार भी नहर में समा गई है, उसे निकालने की कोशिश की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*