लोगों को डराकर वोट मांग रहे हैं सपा के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह, कैबिनेट मंत्री को बता रहे बहुरुपिया
चंदौली संसदीय क्षेत्र का चुनाव प्रचार
सपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कर रहे हमला
केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय को बता रहे बहुरुपिया
चंदौली संसदीय क्षेत्र के समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को भाजपा के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय से इतना खौफ है कि अपने प्रचार के दौरान न जाने क्या-क्या जनता के बीच में बोल रहे हैं। आपको भी सुनने के बाद हैरानी हो जाएगी।
समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह का चुनाव प्रचार जोर पकड़ने की कोशिश कर रहा है। वह सकलडीहा विधानसभा के चहानियां क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान जहां केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी को बहरूपिया शब्द से नवाजते हुए आरोप लगाने की कोशिश की है। पिछले 10 सालों के बीच जनता की सुध नहीं लेने और चुनाव में आंसू बहाकर बहरूपिया बनाकर वोट मांगने की बात कह रहे हैं।
इतनी ही नहीं सपा प्रत्याशी जहां जा रहे हैं, वहां जनता के बीच में संविधान बदलने व वोट का अधिकार खत्म करने जैसी भी बात कह रहे हैं। वह सीधे-सीधे अपने संबोधन में लोगों से कह रहे हैं कि यह मतदान आपके लिए अंतिम मतदान होगा। अगर भाजपा सरकार आएगी तो आपका आरक्षण समाप्त कर देगी, नौकरी खत्म हो जाएगी और संविधान पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। बाबा साहब के संविधान को भाजपा समाप्त करना चाहती।
सपा प्रत्याशी की बात कुछ लोगों को हास्यास्पद भी लग रही है, जो 70 साल से वोट देने का अधिकार नहीं समाप्त हुआ, इस बार कैसे यह अंतिम मतदान होगा।
सबसे बड़ी बात है की विपक्षियों के लिए या तो यह अंतिम मतदान समझाया जा रहा है। अगर हम नहीं जीते तो फिर हमारे लिए आने वाले समय में जीत मुश्किल हो जाएगी, या फिर अपने जीत के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह करने जा रहे हैं।
सपा प्रत्याशी को 10 साल से सांसद रहे व वर्तमान भाजपा प्रत्याशी का किया गया। कोई कार्य नहीं दिख रहा है, यह कहा जा रहा है कि उनकी नाकामी ही हमारी जीत है ।
सांसद कभी किसानों व आम जनता के बीच में विषम परिस्थितियों में भी नहीं पहुंचते हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है। अब आने वाला 1 जून ही बताएगा कि तीसरी बार भी बहरूपिया अपना काम कर पाएगा लोगों का मतदान का अधिकार अंतिम होगा या उनके द्वारा ही सरकार बनेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*