सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का चंदौली में भी दिखेगा प्रभाव, आसमान में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारीश होने की भी संभावना
जानिए कैसा होगा अगले 3-4 दिनों तक मौसम
बूंदा-बांदी और हल्की बारिश होने की संभावना
राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी ने दिए हैं संकेत
चंदौली जिले में एक बार फिर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ बूंदा-बांदी और हल्की बारिश होने की संभावना छाई है।
इस सम्बंध में राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दो मार्च से बादलों की आवाजाही आरंभ होने और तीन चार मार्च के दौरान बूंद बांदी के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाओं व मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू हो जाएगा।
इसके पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों तक फैलने व रूक-रूक कर तीन मार्च तक जारी रहने की संभावना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*