जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दर्दनाक हादसा ! पति को बचाने के लिए कटारी लेकर भालू से भिड़ गई महिला

महिला ने भालू के साथ कुछ देर तक संघर्ष किया, शरीर से सारा खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई। महिला को सड़क तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
 

आधे घंटे तक भालू से लड़ती रही महिला की मौत

DFO देंगे ₹5 लाख का मुआवजा

महाजन खोह जंगल में हुई घटना

चंदौली जिले के नौगढ़ इलाके में मवेशियों को जंगल में  छोड़ने गई महिला के पति पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। अपने पति को बचाने के लिए उसने अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और खुद कटारी लेकर जंगली भालू से भिड़ गई। करीब आधे घंटे तक चले संघर्ष के बाद महिला ने हार नहीं मानी, जिससे उसे छोड़कर भालू जंगल का रास्ता पकड़ लिया। अधिक रक्तस्राव होने के कारण देर रात महिला की जंगल में ही मौत हो गई।

मंगलवार को हमला उस वक्त हुआ जब महिला देवमती (55) अपने पति डोमेन पासवान निवासी खरौझा थाना इलिया के साथ जयमोंहनी रेंज के महाजन खोह जंगल में पशुओं को छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में जंगली भालू ने पीछे से उसके पति पर  हमला कर दिया। घटनास्थल रिहायशी क्षेत्र से दूर था। इस वजह से कोई बचाव के लिए नहीं पहुंच पाया। खुद लहू लुहान होने पर भी साहसी महिला ने हाथ में पकड़ी कटारी से करीब आधे घंटे तक भालू से लड़ती रही और अंततः जिंदगी से हार मान गई। महिला के मुंह, गाल, सर सहित शरीर के अन्य हिस्सों को भालू ने नोच डाला।  

शरीर से सारा खून बह जाने के कारण हुई मौत

महिला ने भालू के साथ कुछ देर तक संघर्ष किया, शरीर से सारा खून बह जाने के कारण महिला की मौत हो गई। महिला को सड़क तक लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात घर वालों ने जंगल से कई किलोमीटर का सफर कर कंधे पर सड़क तक पहुचाया। जहां से उसे 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ तक लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*