जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बड़े उस्ताद हैं मारुफपुर पुलिस चौकी के सिपाही, शिकायत के बाद ऐसे लेते हैं पीड़ितों से बदला

मंगलवार की देर शाम को पीड़ित महिला को शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायत करने का आरोप लगाकर पट्टीदारों ने महिला और उसके दो नाबालिक बेटे को जमकर मारा पीटा। 
 

महिला ने की थी SP व IG से सिपाहियों की शिकायत

शिकायत करना महिला को पड़ा भारी

 पट्टीदारों ने महिला और उसके दो नाबालिक बेटे को पीटा

अस्पताल में चल रहा है इलाज

 

चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव निवासिनी महिला शहाना ने अपने बच्चों संग एक सप्ताह पूर्व एसपी, आईजी, प्रमुख सचिव गृह व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मारूफपुर चौकी पर तैनात दो सिपाहियों द्वारा जमीनी विवाद में समझौता हो जाने के बाद भी अपने नाबालिग पुत्र की पिटाई करने और भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत की थी। 


इसके बाद जांच करने के लिये बीते सोमवार को सीओ सकलडीहा ने शिकायतकर्ता व दोनों सिपाहियों को अपने कार्यालय बुलाकर बयान दर्ज कराया और सिपाहियों को गलत कार्य न करने की हिदायत देते हुए फटकार भी लगायी। मंगलवार की देर शाम को पीड़ित महिला को शिकायत करना महंगा पड़ गया। शिकायत करने का आरोप लगाकर पट्टीदारों ने महिला और उसके दो नाबालिक बेटे को जमकर मारा पीटा। 
     


आपको बता दें कि मुकुंदपुर की महिला शहाना का अपने पट्टीदारों से जमीन सम्बंधित विवाद में अक्सर झगड़ा चल रहा था, जिसे लेकर महिला में पुलिस चौकी मारूफपुर पर शिकायत की थी। महिला का आरोप है कि सुलह समझैता के बाद दोनों सिपाहियों ने रुपये की मांग की थी। सिपाही पैसा न देने पर गाली गलौज करके मारापीटा था। जिसकी शिकायत क्षेत्राधिकारी, पुलिस अधीक्षक, आईजी, मुख्य सचिव व मुख्यमंत्री को लेटर देकर किया था। 


महिला ने यह भी आरोप लगाया कि फटकार सुनकर खार खाये दोनों सिपाही मंगलवार की शाम को मेरे दोनों पुत्र 16 वर्षीय इमरान व 12 वर्षीय सलमान को मारूफपुर चौराहा पर रोककर गाली गलौज करते हुए दो घंटे बाद ही परिणाम भुगतने की धमकी दिये। उसी मंगलवार की देर शाम को पट्टीदारों गोलबंदी करके लाठी डंडे से लैस होकर हमला बोलते हुए मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। 


इसके बाद महिला ने रात्रि में ही एसपी के नम्बर पर कॉल करके घटना की जानकारी दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक बार फिर घायलों को ही गाली गलौज किया। फिर एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को उपचार के लिए पीएचसी चहनियां ले गये, जहाँ चिकित्सकों ने पीड़िता की गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया। 


वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि ये सारी वारदात चौकी के दो सिपाहियों द्वारा कराया गया है। जिसकी शिकायत मैं फिर से आईजी और मुख्यमंत्री से मिलकर करुंगी। साथ ही इन लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी कराने की कोशिश करूंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*