जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बीते साल में जिले को मिली कई सौगातें, मेडिकल कॉलेज-3 वंदे भारत सहित इन सुविधाओं की शुरुआत ​​​​​​​

चंदौली जिले में 2024 का साल स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर रहा। यहां के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। नौबतपुर में बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई।
 

जिले में बना 400 केवी का उपकेंद्र

उपकेंद्र से पूर्वांचल के जिलों को मिल रहा लाभ

रेवसां आईटीआई में तीन नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत

मानसिक आवासीय विद्यालय की हुई शुरुआत

पुल भी बनने की शुरुआत 

 

चंदौली जिले में 2024 का साल स्वास्थ्य के लिए काफी बेहतर रहा। यहां के युवाओं को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। नौबतपुर में बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हुई। यहां एमबीबीएस की सौ सोटों पर पढ़ाई के साथ 20 चिकित्सकों की ओपीडी भी शुरू हई।


आपको बता दें कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2024 में केंद्रीय कोटे से 15 और स्टेट कोटे से 85 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। शिलान्यास के बाद पांच वर्षों तक लटके महेवां स्थित ट्रॉमा सेंटर का भी 60 प्रतिशत निर्माण हो चुका है। 


बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अमित सिंह ने बताया कि बाबा कीनाराम स्वशासी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के साथ ही चिकित्सा की सुविधा शुरू हो चुकी है। इससे जिले के लोगों को चिकित्सा का लाभ मिला है। विशेषज्ञ चिकिलाकों की तैनाती के लिए प्रकिया जारी है।

उपकेंद्र से पूर्वांचल के जिलों को लाभ: 
वही जिले में बिजली की बेहतर व्यवस्था के लिए साहूपुरी में 400 केवी उपकेंद्र की शुरुआत की गई। इसके शुरुआत होने से चंदौली सहित वाराणसी, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और मिर्जापुर जिलों के विद्युत उपभोक्ता को लाभ मिल रहा है।

Government ITI Chandauli
आईटीआई में तीन नए पाठ्यक्रम
पीडीडीयू नगर। राजकीय आईटीआई रेवसा में तीन नए पाठ्यक्रमों की शुरूआत हुई। इंडस्ट्रीयल रोबोटिक एंड मॅन्यूफेक्चरिंग तकनीकी में 40 सीट, मोटर मेकेनिक में 24 और मेकेनिक इलेक्ट्रीक व्हीकल 24 सीटों पर प्रवेश हुआ।

मानसिक आवासीय विद्यालय की हुई शुरुआत
सकलडीहा के धरहरा गांव में राजकीय नवीन ममता मानसिक आवासीय विद्यालय 11 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों के पढ़ने व रहने की व्यवस्था हो रही है।

जिले को मिली तीन वंदे भारत ट्रेन 
इस वर्ष तीन नए वंदे भारत ट्रेन को सौगात मिली। 12 मार्च को वाराणसी रांची वंदे भारत और पटना गोमतीनगर बंदे भारत को तत्कालीन मंत्री डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय ने पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर हरी झंडी दिखाई थी। जून में वाराणसी बाबा वैद्यनाथधाम वंदे भारत ट्रेन की शुरूआत हुई।


जफरपुरवा और गंजख्वाजा का अंडरपास
अंडरपास 26 फरवरी को प्रधानमंत्री ने रेलवे के विकास कार्यों का शिलान्यास किया था। इसी दिन जफरपुरवा, गंजख्वाजा में अंडर पास जबकि सैयदराजा में ओवर ब्रिज की शुरुआत हुई है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*