मरीजों की संख्या बढ़ने से बिगड़ सकती है अस्पताल की व्यवस्था, जुगाड़ के सहारे हो रहा इलाज
मौसम में बदलाव की वजह से लोग हो रहे बीमार
जिला अस्पताल में 100 बेड की है क्षमता
पहुंच रहे ज्यादा 150 से ज्यादा मरीज
टेबल लगाकर मरीजों का हो रहा है इलाज
चंदौली जिले में बारिश के मौसम में जिला मुख्यालय स्थित पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय ने मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। अस्पताल की क्षमता सौ बेड की है, लेकिन रविवार को 110 मरीज भर्ती रहे। बेड फुल होने के कारण गैलरी में टेबल लगाकर मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है। लगातार आ रहे मरीजों से अस्पताल पर लोड बढ़ने लगा है।
आपको बता दें कि मौसम में बदलाव की वजह से लोग बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। यही वजह है कि पं. कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय बुखार, डायरिया और पेज के मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। इसके अलावा हादसों के शिकार भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। ऐसे में इमरजेंसी ही नहीं, सभी वार्डों में बेड फुल हो गए हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने से डॉक्टरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बेड फुल होने पर टेबल पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इस सम्बंध में पं. कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि चंदौली मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण बेंच पर इलाज करना पड़ रहा है। अधिकारी को समस्या से अवगत कराया गया है। उम्मीद है कि बेड की संख्या जल्द बढ़ाई जाएगी। तब तक जुगाड़ के सहारे मरीजों की मदद की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*