जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पंचायत सदस्यों की मांग, मनरेगा में बढ़ाया जाए मजदूरों का बजट

जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी सदस्यों को एक जुट होकर सहयोग करने की जरूरत है। पिछले बजट 2023-24 में 54 करोड़ 83 लाख 10 हजार 612 रुपए आय हुए थे।
 

चेयरमैन दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग

विकास के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

मनरेगा में मजदूरों का बजट 50 करोड़ करने की मांग

चंदौली जिले के जिला पंचायत की बैठक बुधवार को अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा की अध्यक्षता में कार्यालय सभागार में हुई। इसमें जिले के विकास के साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। वहीं वर्ष 2023-24 की पुनरीक्षित आय व्यय बजट व 2024-25 के अनुमानित मूल वार्षिक बजट के अनुमोदन पर विचार किया गया। साथ ही जिला पंचायत में विभिन्न मदों के माध्यम से 52 करोड़ 42 लाख 97 हजार 612 रुपए के आय लक्ष्य निर्धारित किया गया।

Zila Panchayat chandauli Meeting

इस दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने मनरेगा मजदूर बजट को बढ़ाने की मांग की। कहा कि यह बजट 50 करोड़ होना चाहिए। इसपर सभी सदस्यों ने अनुमोदित भी कर दिया। वही जिला पंचायत सदस्यों ने कई आरोप भी लगाए। कहा कि पुराने मनरेगा कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बल्कि उसके बदले में कमीशन की मांग की जा रही है। ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिला पंचायत सदस्यों ने सिंचाई, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, पुलिया निर्माण, नहरों की मरम्मत सहित अन्य कई समस्याएं उठाई। साथ ही इसका समाधान कराने की मांग किया। ताकि गांव की जनता को सुविधा मिल सके।

जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने कहा कि जिले के विकास के लिए सभी सदस्यों को एक जुट होकर सहयोग करने की जरूरत है। पिछले बजट 2023-24 में 54 करोड़ 83 लाख 10 हजार 612 रुपए आय हुए थे। इस बार 2024-25 में 52 करोड़ 42 लाख 97612 रुपए अनुमानित आय का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान अपर मुख्य अधिकारी अशोक कुमार मद्धेशिया ने कहा कि जिला पंचायत के पनिश्चित आय में बजट वर्ष 2023-24 व अनुमानित मूल वार्षिक बजट वर्ष 2024-25 के अनुमोदन पर विचार किया गया है।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि छत्रबलि सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय कन्नौजिया, मुख्य विकास अधिकारी एसएन श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी आनन्द सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, दिलीप सोनकर, सायरा बानो, गोपाल सिंह, अंजनी सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*