Tue, 23 Apr 2024
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी किया कृति त्रिपाठी का सम्मान
Chandauli Samachar
मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर किया सम्मान
विधायक रमेश जायसवाल बोले कृति त्रिपाठी ने जिले का सम्मान बढ़ाने वाला किया है काम
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय ने भी किया सम्मानित
कृति त्रिपाठी का बारे में डॉ. पांडेय ने कहा कृति की सफलता हजारों बच्चियों को प्रेरणा देगी।
आईएएस बनने के बाद कृति त्रिपाठी को लगातार मिल रही बधाई
सम्मान करने के लिए घर आ रहे लोग
सम्मान करने के लिए घर पहुंच रहे रिश्तेदार और करीबी लोग