एक ही गांव से पकड़े गए 11 गैंगस्टर और अपराधी

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली स्थानीय जिले के चकिया कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बेलावर गांव से मुकदमा अपराध संख्या 210/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्त सकुरूल्ला, गुलशेर, जमालू, हुस्न आलम,कमरुद्दीन, जफर, हुसैन, मंजूर तथा मोहन राम को बेलावर गांव के पास स्थित बंधी के दक्षिण तरफ से धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि
 

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली स्थानीय जिले के चकिया कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के बेलावर गांव से मुकदमा अपराध संख्या 210/2020 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में नामित एवं वांछित अभियुक्त सकुरूल्ला, गुलशेर, जमालू, हुस्न आलम,कमरुद्दीन, जफर, हुसैन, मंजूर तथा मोहन राम को बेलावर गांव के पास स्थित बंधी के दक्षिण तरफ से धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि इनका मुख्य पेशा गौ तस्करी करना है जो लगातार फरार चल रहे थे जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां,का०आशुतोष कुमार चौधरी,का०रमेश कुमार तथा हे०का०साधु शरण सिंह शामिल रहे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

  1. सकुरुल्ला पुत्र पन्नू निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  2. गुलशेर पुत्र हसदीन निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली। 3. जमालू पुत्र मुख्तार निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  3. हुस्न आलम पुत्र याकूब निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  4. कमरुद्दीन पुत्र पन्नू निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली। 6. जफर पुत्र पन्नू निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली।
  5. हुसैन पुत्र अकबर अली उर्फ मुन्नी निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली। 8. मंजूर पुत्र अकबर अली उर्फ मुन्नी निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली
  6. मोहन राम पुत्र नान्ह निवासी ग्राम बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली।

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण

  1. प्र0नि0 मो0 रहमतुल्लाह खाँ धाना चकिया जनपद चन्दौली 2. का0 आशुतोष कुमार चौधरी थाना चकिया जनपद चन्दौली
  2. का0 रमेश कुमार थाना चकिया जपनद चन्दौली।
  3. हे0का0 साधुशरण सिंह थाना चकिया जनपद चन्दौली।