विधायक चकिया व अधिकारियों ने गरीबों को बांटे कंबल, उपजिलाधिकारी भी रहे मौजूद 
 

ठंड की वजह से गरीब लोगों को कंबल वितरण करने का कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और अधिकारियों के द्वारा गरीबों की बस्ती में 100 से अधिक कंबल वितरित किए गए।
 

नौगढ़ आलोक कुमार की उपस्थिति में बंटा कंबल

110 गरीबों को ठंड से बचाव के लिए मदद

सरकारी योजना के तहत वितरित हुआ कंबल

 

चंदौली जिले में लगातार पड़ रही शीतलहरी और ठंड की वजह से गरीब लोगों को कंबल वितरण करने का कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में जिले के चकिया विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय विधायक और अधिकारियों के द्वारा गरीबों की बस्ती में 100 से अधिक कंबल वितरित किए गए।

शासन के निर्देशानुसार  विधानसभा चकिया मा. विधायक कैलाश आचार्य, उपजिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्राम बोझ की सोनाइत कोल बस्ती में गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए 110 कंबल वितरित किये गये। 

कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार नौगढ़, जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, समाजसेवी अश्वनी पांडे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।