रविवार से लापता है 19 साल की लड़की, थक हारकर पुलिस थाने पहुंची मां

युवती के मां द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि रविवार की सुबह वह खेत पर धान की फसल के सोहनी के लिए गई थी, दिन में 11 बजे लौट कर आयी तो उसकी बेटी घर से गायब थी।
 

इलिया थाना क्षेत्र के गांव से गायब हुई है लड़की

लड़की की मां ने पुलिस में दर्ज करा दी है गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

चंदौली जिला के इलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की 19 वर्षीय युवती रविवार की दोपहर में घर से गायब हो गई। परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी कहीं पता न चलने पर पुलिस में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है।

युवती के मां द्वारा दिए गए तहरीर में बताया गया है कि रविवार की सुबह वह खेत पर धान की फसल के सोहनी के लिए गई थी, दिन में 11 बजे लौट कर आयी तो उसकी बेटी घर से गायब थी। उसके बाद पास पड़ोस तथा रिश्तेदारी में हर जगह पता करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला तो स्थानीय थाना में तहरीर देकर पुत्री के गुमशुदी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।

थानाध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर पुत्री के गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।