इलिया कस्बा में 24 घंटे उपलब्ध है देशी शराब, ओवर टाइम का अलग है रेट, ये है इसका कारण
 

चंदौली जिले में पुलिस और प्रशासन के आला अफसर फ्लैग मार्च व एरिया डॉमिनेशन करके कानून का राज स्थापित करने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन यूपी बिहार के बार्डर वाले इलिया कस्बा में यह काम फेल होता जा रहा है
 

बड़े प्यार पैसे लेकर सेल्समैन बेंचता है शराब

देर रात को ऐसे बिकती है शराब

बार्डर पर शराब बिक्री का वीडियो हो रहा है वायरल

पुलिस और आबकारी विभाग हिस्सा लेकर खामोश

निर्वाचन आयोग का भी डर भय नहीं

 

चंदौली जिले में पुलिस और प्रशासन के आला अफसर फ्लैग मार्च व एरिया डॉमिनेशन करके कानून का राज स्थापित करने का संदेश दे रहे हैं, लेकिन यूपी बिहार के बार्डर वाले इलिया कस्बा में यह काम फेल होता जा रहा है, क्योंकि यहां देशी शराब की दुकानों नियमों को ताख पर रखकर बाकायदा 24 घंटे शराब उपलब्ध रहती है। 

इलिया की शराब की दुकान से शराब बिक्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है, जिससे यह पता चल सके कि कैसे यूपी बिहार के बार्डर पर शराब पीने वालों पर विशेष कृपा बरसायी जा रही है। बिहार में शराब बंदी के कारण देर रात तक बिहार के लोग दारू पीने के लिए यहां आया करते हैं या रात के अंधेरे में यहां से शराब ले जाते हैं।  सब कुछ जानने के बावजूद पुलिस खास कारणों से अनजान बनी हुई है।

बताते चलें कि इलिया कस्बा में देशी शराब की दो दुकानें संचालित है, जिन्हें देशी शराब की दुकान-1 तथा -2 के नाम से अलग-अलग जाना जाता है।  इलिया कस्बा बिहार राज्य से सटा होने के कारण यहां शराब के खरीददारों की संख्या ज्यादा है। पूरे जनपद में शराब की दुकान खुलने का समय सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक का है। बावजूद इलिया कस्बा में शराब की दुकान पर 24 घंटे सेवा उपलब्ध रहती है। जिसके एवज में सेल्समैन टाइम के अनुसार रेट का निर्धारण कर लेते हैं।

<a href=https://youtube.com/embed/8w7BJNhjzF8?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/8w7BJNhjzF8/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

 रात 10 के बाद शराब लेने पर निर्धारित दर ₹70 की जगह ₹80 देना पड़ता है। शराब की दुकान--2 का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सेल्समैन द्वारा ₹80 लेकर देशी शराब की सीसी देते हुए देखा जा रहा है। खरीददार द्वारा निर्धारित दर से पैसा अधिक लेने की बात पर सेल्समेन कहता है कि ओवर टाइम में सेवा देने का खर्च पड़ता है, जिसे प्रेम से कहकर लिया जाता है। जबकि चर्चा है कि ज्यादा रात होने पर दोनों दुकानों के सेल्समैनों द्वारा 100 रूपया तक भी लिया जाता है। दुकान खुलने का समय सुबह 10 की जगह अलसुबह से ही शराब की बिक्री बेरोकटोक धडल्ले से की जाती है। जबकि बिहार प्रांत सटा होने के कारण पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाती है और पुलिस गस्त भी करती है। बावजूद यहा नियम को ताक पर रखकर 24 घंटे धड़ल्ले से शराब बेची जा रही है। 

सूत्र बताते हैं कि ओवरटाइम में शराब बेचने पर सेल्समेनों द्वारा पुलिस को बधी-बधाई रकम भी देनी पड़ती है। देर रात को शराब बिक्री होने के कारण कस्बे में चोरी की घटनाएं भी पिछले दिनों तेजी से हुई। वहीं लोगों को आगे भी बराबर चोरी तथा बड़ी घटनाएं होने का भय बना रहता है। बावजूद पुलिस को जनता की सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं रह गया है और दिखावा के लिए शाम के वक्त कभी कभार पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकालकर जनता को भयमुक्त रहने का संदेश दिया जाता है। जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस को जनता की सुरक्षा की परवाह नहीं है बल्कि उसे महीने की बधी बधाई रकम से मतलब है। 

अब देखना है कि वायरल वीडियो की हकीकत जानने के बाद भी पुलिस के आला कमान अधिकारी इलिया कस्बा की सुरक्षा के प्रति कितना संजीदगी दिखाते हैं।