आकाशीय बिजली के चपेट में आकर 3 पशुओं की मौत, पशुपालकों की मदद करने की अपील
सेमरा गांव निवासी मुसाफिर धोबी अपने दो गाय व एक बछिया को दरवाजे के पास खूंटे से बांधा था। दिन में किसी कार्य से बाहर चले गये थे। दोपहर में बरसात के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों पशुओं की मौत हो गई।
Feb 27, 2024, 19:53 IST
चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक के सेमरा गांव में मंगलवार की दोपहर में तेज हवा के साथ हुई बरसात के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से खूंटे से बंधी तीन पशुओं की मौत हो गई। बरसात के दौरान पशुपालक घर से बाहर गया हुआ था।
सेमरा गांव निवासी मुसाफिर धोबी अपने दो गाय व एक बछिया को दरवाजे के पास खूंटे से बांधा था। दिन में किसी कार्य से बाहर चले गये थे। दोपहर में बरसात के दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से तीनों पशुओं की मौत हो गई। पशुपालक दुग्ध बेचकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।
पशुपालक की मदद के लिए ग्रामीणों ने प्रशासन पीड़ित को आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग किया।