इंदिरा गांधी प्राविधिक ITI कॉलेज के 49 छात्रों को मिला टैबलेट, तकनीकी शिक्षा में मिलेगी सहायता
इंदिरा गांधी प्राविधिक आईटीआई कॉलेज में बांटा गया टैबलेट
मुख्य अतिथि प्रबंधक चंद्रप्रकाश सिंह ने बांटे टैबलेट
तकनीकी शिक्षा में करें इसका उपयोग
चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत इंदिरा गांधी प्राविधिक आईटीआई कॉलेज बसाढी, सैदूपुर में टेबलेट वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया, जिसमें कुल 49 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। इस मौके पर सभी छात्रों को इस सुविधा का उपयोग अपने करियर को आगे बढ़ाने में करने की नसीहत दी गयी।
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत इंदिरा गांधी प्राविधिक आईटीआई कॉलेज में 49 छात्रों को टैबलेट का वितरण मुख्य अतिथि प्रबंधक चंद्रप्रकाश सिंह के हाथों किया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की योजना के तहत तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार द्वारा टैबलेट का वितरण किया जाना एक सराहनीय कदम है।
अतिथि ने कहा कि आज कंप्यूटर का युग है। वर्तमान समय में पूरी तकनीकी शिक्षा लैपटॉप तथा मोबाइल पर निर्भर है। तकनीकी शिक्षा ले रहे छात्र टैबलेट पाकर आत्मनिर्भर बनने में सफल हो सकेंगे। इसका उपयोग करियर को आगे बढाने में करनी चाहिए।
इस अवसर पर डायरेक्ट प्रेमनाथ मिश्रा, कमलेश कुमार सिंह, अवनीश कुमार, विकास शर्मा, सोनू विश्वकर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक, छात्र मौजूद रहे।