कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, मंगरौर के 5 बवाली जा रहे जेल
एक्सीडेंट के बाद हुआ था रोड जाम व बवाल
पीआरवी के दोनों सिपाही भी सस्पेंड
होमगार्ड होगा नौकरी से बर्खास्त
और भी लोगों पर होगी तगड़ी कार्रवाई
चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में एक एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के लोगों से मारपीट व बवाल करने के आरोपियों के खिलाफ चकिया कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले में 96 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद 5 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। वहीं पीआरवी के लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गयी है।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के डीआईजी डॉ. ओम प्रकाश सिंह के द्वारा वांछितों व वारंटियों की गिरफ्तारी के निर्देश के पालन के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आशुतोष क्षेत्राधिकारी चकिया के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 14 जून 2024 को थाना चकिया पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 94/2024 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम थाना चकिया जनपद चन्दौली से सम्बधित वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है।
मामले में कार्रवाई करते हुए सबसे पहले 5 लोगों को दबोचकर जेल भेजा जा रहा है। इसमें बरहुआ गांव के जयप्रकाश पुत्र स्व0 रामकिशुन, विनय कुमार पुत्र अवधेश कुमार के साथ साथ गांधी नगर चकिया के अद्भुत नरायण पुत्र स्व. बचनू राम निवासी और मंगरौर गांव के रहने वाले चन्द्रशेखर पुत्र राजनाथ साहनी व विनोद कुमार पुत्र स्व. राजनाथ यादव को जेल भेजा जा रहा है। इन सभी के उपर सड़क जाम करने के साथ साथ पुलिस के साथ मारपीट करने व सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप है।
सिपाही भी हुए निलंबित डॉ. अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा उपरोक्त प्रकरण के संज्ञान लेते हुए लापरवाह पीआरवी कर्मियों पर लगाये आरोपों के प्रारम्भिक जांच के दौरान 2 पुलिसकर्मियों को निलम्बित किया गया तथा पीआरवी चालक होमगार्ड के विरूद्ध कार्रवाई जिला कामांडेन्ट चन्दौली को पत्र प्रेषित किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1. जयप्रकाश पुत्र स्व0 रामकिशुन निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. विनय कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
3. अद्भुत नरायण पुत्र स्व0 बचनू राम निवासी ग्राम गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली
4. चन्द्रशेखर पुत्र राजनाथ साहनी निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली
5. विनोद कुमार पुत्र स्व0 राजनाथ यादव निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. जयप्रकाश पुत्र स्व. रामकिशुन निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 0094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/ 504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. मुकदमा अपराध संख्या 30/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली
2. विनय कुमार पुत्र अवधेश कुमार निवासी ग्राम बरहुआ थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 0094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/ 504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
2. मुकदमा अपराध संख्या 30/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना चकिया जनपद चन्दौली ।
3. अद्भुत नरायण पुत्र स्व0 बचनू राम निवासी ग्राम गांधीनगर थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 0094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/ 504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
4. चन्द्रशेखर पुत्र राजनाथ साहनी निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 0094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/ 504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
5. विनोद कुमार पुत्र स्व0 राजनाथ यादव निवासी ग्राम मंगरौर थाना चकिया जनपद चन्दौली
1. मुकदमा अपराध संख्या 0094/24 धारा 143/147/148/149/186/323/332/341/342/353/ 504/506/34 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति नि0 अधि0 थाना चकिया जनपद चन्दौली।
इन सभी को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल अतुल कुमार के साथ साथ उपनिरीक्षक दुर्गादत्त यादव के साथ हेड कांस्टेबल अरूण गिरी, प्रदीप यादव, किशन सरोज व अक्षय प्रसाद शामिल हैं।