चकिया रोजगार मेले में 74 अभ्यर्थियों को किया सेलेक्ट, जानिए किन कंपनियों में मिली नौकरी
विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन
123 प्रतिभागियों में से केवल 74 हुए सेलेक्ट
गीगा कॉर्पोसूल, एलआईसी, डिक्सन टेक्नोलॉजी समेत कई कंपनियों ने दिया ऑफर
चंदौली जिले के चकिया विकासखंड सभागार में शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेले में कुल 123 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मौके पर पहुंची विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने पूछा 74 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट किया। इसके बाद कंपनियों की ओर से सभी 74 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
इस बारे में बताया गया कि रोजगार मेले का शुभारंभ व्यवसाय आईटीआई के कार्यादेशक आनंद कुमार श्रीवास्तव ने किया। रोजगार मेले को संबोधित करते हुए आनंद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि युवाओं को हर स्तर पर रोजगार से जोड़ने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने रोजगार मेले में प्रतिभा करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जो भी नौकरी मिलती है, उससे अपनी आजीविका की शुरुआत करनी चाहिए और बेहतर अवसर की तलाश करनी चाहिए।
रोजगार मेले में गीगा कॉर्पोसूल, एलआईसी, डिक्सन टेक्नोलॉजी, एमबीआर मैनपॉवर सर्विसेज सहित पांच कंपनियों के प्रतिनिधियों ने मेले में शिरकत की और सभी ने इंटरव्यू के जरिए 74 अभ्यर्थियों को सेलेक्ट कर उनको जॉब ऑफर प्रदान किया।
इस दौरान रोजगार मेले को सकुशल संपन्न करने वाले लोगों में अमित कुमार श्रीवास्तव, शशिकांत सिंह, अब्दुल कुद्दूस, बाबूलाल मौर्य, मारकंडे, ज्योति, शिवानी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।