नौगढ़ में नाग पंचमी पर हुआ हादसा, करंट लगने से गई जान 
 

बिजली के बोर्ड में तार को जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की जान चली गई।
 

चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही गांव का मामला है जहा बिजली के बोर्ड में तार को जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की जान चली गई। परिवार वालों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया। ग्राम प्रधान युसुफ मियां की मानें तो बिजली बोर्ड ठीक करने से घटना हुई है।  ‌

आपको बता दें कि नौगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही गांव में दलित टोले का रहने वाला राम पलट राव (55) मंगलवार को सुबह अपने घर में बिजली के बोर्ड में तार लगा रहा था। इसी दौरान किसी तरह एक तार उसके हाथ में छू गया। उसे जोरदार करंट  लगा, जिससे गंभीर रूप से झुलसकर जमीन पर गिर गया। उसकी चीख- पुकार सुनकर परिजन घर के अन्दर पहुंचे और किसी तरह उसे तार से अलग किया लेकिन तब तक अधेड़ की मौत हो चुकी थी। 

रामपलट राव के  मौत की खबर सुनते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। दोनों बेटे दीपक, कल्लू दहाड़ मार कर रोने लगे। पत्नी रम्बासी का रो-रोकर बुरा हाल है। राम पलट राव मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते था। 

थाना प्रभारी दीनदयाल पांडे ने बताया कि घटना की पुलिस को सूचना नहीं दी गई।