कार्तिक पूर्णिमा पर सैदूपुर कस्बा में निकाली गई बुद्ध धम्म यात्रा
 

इस दौरान बुद्ध अंबेडकर संस्थान द्वारा 10 गरीब बच्चों को श्रमेण दीक्षा देकर उनको निःशुल्क शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्था दिए जाने का बीड़ा उठाया गया।
 

बुद्ध अंबेडकर संस्थान की पहल

10 बच्चों को दी जा रही निःशुल्क आवासीय शिक्षा

चंदौली जिला के चकिया तहसील अंतर्गत महेंद्र संघमित्रा सेवा संस्थान सैदूपुर के तत्वावधान में बुद्ध विहार सैदूपुर द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को धम्म यात्रा सैदूपुर कस्बे में निकाली गई। जो पूरे कस्बा, सरैया बसाढी का भ्रमण करने के बाद वापस संस्थान पर पहुंची। इस दौरान बुद्ध अंबेडकर संस्थान द्वारा 10 गरीब बच्चों को श्रमेण दीक्षा देकर उनको निःशुल्क शिक्षा एवं आवासीय व्यवस्था दिए जाने का बीड़ा उठाया गया।

   बता दें कि बुद्ध अंबेडकर संस्थान द्वारा शुरू किए गए निःशुल्क शिक्षण संस्थान पूज्य भंते महेंद्र बोधी नागसेन एवं प्रबंधक अनागरिक डॉ शकुंतला ने बताया कि संस्थान गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा तथा धम्मदीक्षा प्रदान कराएगी। तथा उन्हें आवासीय व्यवस्था भी दी गई है। शुरुआती दौर में 10 बच्चों को श्रमेण दीक्षा देकर उनके शिक्षण कार्य की पूरी जिम्मेदारी संस्थान उठा रही है। आगे और छात्रों को भी यह मौका दिया जाएगा।

 

इसके पूर्व बौद्ध भिक्षुओं ने धम्म देशना में कहा कि भगवान बुद्ध के उपदेश दया, करुणा, प्रेम, शीलता को अपना कर संपूर्ण विश्व का कल्याण किया जा सकता है।

   इस अवसर पर भंते के साथ मार्कंडेय, दशरथ, लालजी, बासदेव, सोहन, सरिता देवी केशा, मुन्ना, रमेश आदि उपासक रहे।