चकिया में संपूर्ण समाधान दिवस में आए 18 प्रार्थना पत्र, मात्र 4 का मौके पर हुआ निस्तारण
चकिया तहसील सभागार परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें मात्र चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया।
Sep 4, 2022, 07:12 IST
चंदौली जिला के चकिया तहसील सभागार परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 18 प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें मात्र चार प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया। शेष अधिकारियों को सौंप दिए गए।
आपको बता दें कि संपूर्ण समाधान दिवस में सिंचाई से लेकर अन्य समस्याओं का प्रार्थना पत्र आया। जिसे उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद ने संबंधित विभागों के अधिकारी को सौंप दिया। जिसमें चार प्रार्थना पत्रों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी सुखराम भारती, तहसीलदार विकासधर दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार राय, विद्युत अवर अभियंता प्रमोद शर्मा, आपूर्ति निरीक्षक ममता सिंह, अधिशासी अधिकारी मेंही लाल गौतम सहित तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।