ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चिल्ड्रन पार्क के निर्माण की रखी आधारशिला, बच्चों व बुजुर्गों को मिली सौगात
 

चकिया द्वारा लगभग 14 लाख की धनराशि खर्च करके पार्क का पूर्णरूपेण विकास कराया जाएगा। ताकि लोगों को एक बेहतरीन पार्क मिल सके।
 

चंदौली जिले की आदर्श नगर पंचायत चकिया के प्रशासक और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने चकिया नगर स्थित चिल्ड्रेंस पार्क में नव निर्माण की आधारशिला रखी है, जिसके बाद पार्क के समुचित विकास का मार्ग प्रशस्त हो गया है। यहां बच्चों व बुजुर्गों के लिए एक बेहतरीन व्यवस्था होगी।


 आपको बता दें कि नगर पंचायत चकिया द्वारा लगभग 14 लाख की धनराशि खर्च करके पार्क का पूर्णरूपेण विकास कराया जाएगा। ताकि लोगों को एक बेहतरीन पार्क मिल सके। इस पार्क में आने वालों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं भी विकसित किया जाएगा।

गौरतलब है कि नगर पंचायत चकिया के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 शक्तिनगर में स्थित चिल्ड्रन पार्क में वाकिंग ट्रैक, पीने का पानी, शौचालय, प्रकाश की व्यवस्था, साज-सज्जा आदि के साथ-साथ गेट आदि का निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्माण के बाद चिल्ड्रेन पार्क बच्चों के खेलने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों व आम जनमानस स्वास्थ्य लाभ के लिए मुफीद जगह होगी।