माता के दर्शन को पंडालों में उमड़ रही भक्तों की भीड़, लोग ले रहे मेले का आनंद
 

संध्या समय में पूजा कमेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का पर्व खत्म हो जाएगा।
 


चंदौली जिले के शहाबगंज में नवरात्रि के आखिरी दिन नवमी के अवसर पर  माता के दर्शन को पूजा पंडालों पर आस्थावानों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग माता के दर्शन प्राप्त कर निहाल हो रहे थे, तो वहीं अपने घर परिवार के सुख समृद्धि के लिए माता से प्रार्थना कर रहे थे। 

इस दिन हवन व पूजने के बाद नवरात्रि की नवमी का व्रत रहने वाले लोगों ने व्रत का पारण किया है। दोपहर बाद पूजा पंडालों पर पहुंच कर लोगों ने मेले का भी लुफ्त उठाया। बड़े लोगों ने गुड़हिया जलेबी, चाट, पकौड़ी व रेवड़ी का लुफ्त उठाया तो बच्चों ने खिलौनों की जमकर खरीदारी की।

संध्या समय में पूजा कमेटियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी के साथ नौ दिनों तक चलने वाला नवरात्रि का पर्व खत्म हो जाएगा। क्षेत्र के शहाबगंज, अमांव, पड़रिया, परासी, बिशुनपुरा, लेहरा, हडौरा, इलिया, खखड़ा, रोहाखी, बरियारपुर, सैदूपुर सहित आदि गांव में स्थापित दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई गई।