भारी ठंड के बाद भी खाद के लिए जुटे रहे किसान, सहकारी समिति खरौझा पर खाद वितरण
 

जिन्हें 10 बजे के बाद प्रति हेक्टेयर 4 बोरी यूरिया तथा एक नैनो उर्वरक के हिसाब से वितरण किया गया।
 

सुबह ही खाद लेने के लिए समित पर पहुंचे किसान

देर शाम तक यूरिया तथा नैनो यूरिया का किया गया वितरण

अब सोमवार को किसानों को मिलेगी खाद 

चंदौली जिला के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सहकारी समिति खरौझा पर बुधवार को किसानों में खाद का वितरण किया गया। खरौझा समिति पर बुधवार तथा सोमवार को खाद का वितरण किए जाने की तिथि निर्धारित की गई है।

बताते चलें कि निर्धारित तिथि बुधवार को भारी ठंड भरे गलन और कोहरा के बीच किसान सुबह ही खाद देने के लिए समिति पर आकर लाइन लगा दिए। जिन्हें 10 बजे के बाद प्रति हेक्टेयर 4 बोरी यूरिया तथा एक नैनो उर्वरक के हिसाब से वितरण किया गया। किसानों की संख्या भारी रहने के कारण शाम 6:30 बजे तक खाद वितरित किया गया। 

  समिति के अध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा ने बताया कि समिति पर आए किसानों में 800 बोरी यूरिया तथा नैनो उर्वरक का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से किया गया है। शेष किसानों को सोमवार को पुनः खाद का वितरण किया जाएगा।