संकट की घड़ी में असहायों की मदद में जुटे लोग, उपेंद्र मिश्रा ने बांटा भोजन

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी
 

बस्ती के 16 लोगों का रिहायशी मकान  जलकर खाक हो गए

समाजसेवी उपेंद्र मिश्रा ने सभी पीड़ित लोगों को बैठा कर भोजन का काम किया

चंदौली जिले के शहाबगंज क्षेत्र के करनौल गांव के सिवान में सोमवार की दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गयी थी। तेज हवा के साथ आग विकराल होकर सोबंथा नहर की पटरी पर बसे वनबासी बस्ती में पहुंच गयी। बस्ती के 16 लोगों का रिहायशी मकान  जलकर खाक हो गए, जिसमें रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया था।

सरकारी अफसरों की मदद के बाद मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के समाजसेवी दी बनारस पब्लिक स्कूल प्रधानाचार्य उपेंद्र मिश्रा ने गरीब परिवार को खाने के लिए दाल, चावल, पूड़ी, सब्जी का व्यवस्था करके बनवासी बस्ती ने पहुंचे और सभी पीड़ित लोगों को बैठा कर भोजन कराने का काम किया।

 उपेंद्र मिश्रा की इस पहल व काम को लोगों ने सराहा तो वहीं पीड़ितों ने इनका आभार जताया। दौरान ग्राम प्रधान गुलफाम अहमद, निक्कू, केसरी नंदन जायसवाल, प्रदीप यादव सहित तमाम लोग व्यवस्था में मौजूद रहे