1 सितंबर से आरंभ होगा चकिया में तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव, तैयारियां शुरू
लतीफशाह का मेला
चकिया का कजरी महोत्सव
बरहुआ, सोनहुल तथा सिकंदरपुर का कुश्ती दंगल होगा मुख्य आकर्षण
चंदौली जिला के चकिया नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक लतीफशाह मेले के तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 1 सितंबर से आरंभ होगा। इस महोत्सव के तहत होने वाले आयोजनों को लेकर नगर पंचायत प्रशासन सहित तमाम विभागों को सक्रिय कर दिया गया है।
बताते चलें कि लतीफशाह मेले के प्रथम दिन लतीफशाह की मजार पर मेला लगता है। और इसी दिन बरहुआ गांव में विराट कुश्ती दंगल के आयोजन की परंपरा रही है। मेले के दूसरे दिन भगवान श्रीकृष्ण की बरही के अवसर पर 2 सितंबर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी आवास परिसर में वटवृक्ष के नीचे नगर पंचायत चकिया की ओर से विराट कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इस आयोजन पर निर्धारित विषय वस्तु पर अंक आधारित कजरी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें विजेताओं को नगर पंचायत की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी दिन सोनहुल गांव में विराट कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। मेले के तीसरे दिन चकिया मां काली मंदिर परिसर में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन होगा । जिसमें देश के अनेक राज्यों के साथ ही स्थानीय पहलवानों की कुश्ती होगी। मेले के चौथे दिन सिकंदरपुर में कुश्ती दंगल होगा।
कजरी महोत्सव की जानकारी देते हुए नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मेही लाल गौतम ने बताया कि कजरी महोत्सव के आयोजन की तैयारियां जारी है। उन्होंने बताया कि महोत्सव की तैयारी के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौंपी दी गई है।
सभासद जिला योजना समिति सदस्य मीना विश्वकर्मा ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा आयोजित गौरवमय 109 वां वर्ष पारंपरिक कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आयोजन व महोत्सव आजादी के पहले से ही हो रहा है जो आज भी परंपरागत कायम रखा गया है।
महोत्सव के दौरान संसदीय क्षेत्र राबर्ट्सगंज के सांसद पकौड़ी लाल कोल, विधायक कैलाश खरवार आचार्य, उपजिलाधिकारी तथा नगर प्रशासक ज्वाला प्रसाद और सीओ राजेश कुमार राय विभिन्न वार्डों के सभासद सहित तमाम नगर और ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे।