चकिया में कजरी महोत्सव में कलाकारों का जमावड़ा, दे रहे हैं अपनी प्रस्तुति
 

कई जनपदों से आये लोकगीत और कजरी कलाकारों ने विभिन्न विषय आधारित कजरी महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया।
 

चंदौली जिले के चकिया में शुक्रवार को नगर पंचायत द्वारा उपजिलाधिकारी आवास परिसर में कजरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चकिया के सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरातल पर सन् 1914 ई. से परम्परागत राष्ट्रीय एवं सद्भावना के प्रतीक मेला लतीफशाह के अवसर पर श्रीकृष्ण की बरही के उपलक्ष्य में 109वें वर्ष में चंदौली जनपद समेत मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही एवं गाजीपुर के साथ-साथ बिहार प्रदेश के कई जनपदों से आये लोकगीत और कजरी कलाकारों ने विभिन्न विषय आधारित कजरी महोत्सव प्रतियोगिता में भाग लिया।

कजरी प्रतियोगिता के विषय "अबकी बरसल नाही पानी, घर घर फहरल असो तिरंगा, धरती मांगय ले हरियाली, कियारी केशर वाली, सावन श्याम बिना, बदरा घेरि घेरि जिया तरसॎवे सजनी के" लेखको द्वारा रचित कजरी के विविध स्वरुपों का प्रस्तुतिकरण गायक, कलाकारों ने कजरी महोत्सव में किया। 

कजरी महोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कैलाश आचार्य और एसडीएम ज्वाला प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


 
इस अवसर पर विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि कजरी भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। जिसे संरक्षित करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चकिया कजरी महोत्सव के जरिये कजरी के विभिन्न विधाओं का संरक्षण करने में लगी है। 

वहीं आपको बताते चलें कि कजरी महोत्सव के दौरान समाचार लिखे जाने मंगला सिंह चौहान, डॉ राजकुमार, पप्पू राजा, शंकर टाईगर, श्याम नारायण यादव, लालू वनवासी, नीतू यादव, हिना परवीन, अशोक सोनकर, सोनी मंडल, खुशबू कुमारी, हलचल अग्निहोत्री, सहित दर्जनों कलाकार अपना गायन प्रस्तुत कर चुके थे। कजरी प्रतियोगिता में 64 गायक कलाकारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 

महोत्सव के दौरान नगर पंचायत प्रशासन द्वारा क्षेत्र के प्रसिद्ध कवि बेचई सिंह मालिक, राम अलम सिंह जीवन, घनश्याम यादव और सुरेश कुमार को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में हरबंस सिंह बवाल, चंद्र प्रकाश गांधी और प्रदीप कुमार पाठक एडवोकेट सम्मिलित थे।

इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमांडेंट राम लखन राम, सीओ राजेश कुमार राय, कोतवाल राजेश यादव, सांसद प्रतिनिधि डॉ कैलाश नाथ दुबे, सभासद वैभव मिश्रा, मीना विश्वकर्मा, सुधा शर्मा, गीता सोनकर, राजेश चौहान, संदीप मौर्या, अनिल केशरी, अमरदीप मोदनवाल, मनोज, शाहनवाज खां, विजय विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, दिव्या जायसवाल, मुन्ना शर्मा, राजेश चौहान , एकरामुलहक, आलोक जायसवाल, गुलाब मौर्या, रोहित विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, राकेश रोशन, प्रकाश विश्वकर्मा सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। महोत्सव का संचालन आशुतोष मिश्रा ने किया।