सैदूपुर में आयोजित हुई किसान गोष्ठी, जैविक खाद तथा पशुपालन पर हुई चर्चा
 

कार्यक्रम के आयोजक दयाल ग्रुप के एरिया मैनेजर दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि फसल के अवशेष तथा गोबर पानी के टैंक में सड़ाकर जैविक खाद तैयार किया जा सकता है।
 

कई मुद्दों पर किसान गोष्ठी का आयोजन

पराली न जलाने व खाद बनाने पर चर्चा

बीज का हुआ वितरण

चंदौली जिले के शहाबगंज विकासखंड अंतर्गत सैदूपुर कस्बे के एक लान में बुधवार को किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें किसानों को तिलहन, दलहन आदि फसलों के लिए खेत की तैयारी तथा खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के जैविक खाद तैयार करने समेत कई जानकारी दी गई। गोष्ठी में किसानों को तिलहन का निःशुल्क बीज भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम के आयोजक दयाल ग्रुप के एरिया मैनेजर दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि फसल के अवशेष तथा गोबर पानी के टैंक में सड़ाकर जैविक खाद तैयार किया जा सकता है। इसके अलावा गड्डा बनाकर उसमें सड़ी गोबर और दो किलो केंचुआ सूती बोरे में रखकर केंचुआ की खाद तैयार की जा सकती है। इसी तरह नेशनल मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के तहत मिलने वाले लाभ और पशुपालन कर खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने आदि की जानकारी दी गई। किसानों को तोरी और राई का बीज भी निःशुल्क वितरित किया गया।

इस दौरान सत्येंद्र  कुमार सिंह, सुभाष केसरी, ओम प्रकाश द्विवेदी, अरविंद कुमार मौर्य, राजकुमार पाल, राजन सिंह, भरत सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।